×

Bareilly News: आठ सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू के तहसील अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी नहीं होने पर होगा बेमियादी धरना

Bareilly News: किसान नेताओं ने कहा अगर प्रशासन के द्वारा एक सप्ताह में उनकी मांगों को नहीं माना गया तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत के लोग तहसील मीरगंज पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

Sunny Goswami
Published on: 16 Dec 2024 7:15 PM IST
BhakiU tehsil chairman submits memorandum to SDM on eight-point demands, indiscriminate sit-in to be held if demands are not met
X

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू के तहसील अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी नहीं होने पर होगा बेमियादी धरना: Photo- Newstrack

Bareilly News: भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसान नेताओं ने सोमवार को मीरगंज तहसील पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। किसान नेताओं ने कहा अगर प्रशासन के द्वारा एक सप्ताह में उनकी मांगों को नहीं माना गया तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत के लोग तहसील मीरगंज पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मीरगंज तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान ने बताया कि उन्होंने आज आठ मांगों को लेकर एसडीएम मीरगंज को ज्ञापन सौंपा है। उनकी मांग है कि औंध फाटक के पास दिन रात अवैध खनन चल रहा, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए अवैध खनन को रूकवाया जाए। उनासी गांव के रहने वाले धर्मपाल और उसके परिवार के लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जबकि उनके घर वाले बाहर रहकर काम करते हैं।


नकली डीएपी किसानों को बेची जा रही

तहसील क्षेत्र की दुकानों पर नकली डीएपी बेची जा रही है, जबकि डीएपी वाली कंपनी पहले ही बंद हो चुकी है। फिर भी क्षेत्र में नकली डीएपी किसानों को बेची जा रही है। किसी भी अधिकारी ने डीएपी का सैंपल नहीं लिया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है, बाजार में बिकने वाली जिंक का एक थैला दो सौ की जगह ढाई सौ रुपए में बेचा जा रहा है। इसी प्रकार से लमकन के गांव जगतपुर में पैमाईश का आदेश एक साल पहले हो चुका है पर अभी तक पैमाईश नहीं कराई गई है। जल्द ही पैमाईश करवा जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए।

ज्ञापन देने वालों में मानसिंह, रोशन लाल, सत्य प्रकाश ,मोरकली देवी, भूरी देवी, मदनलाल गंगवार, चुन्नीलाल, मोहनलाल, रानू जाट, सरोज सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story