×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bareilly: बहन पर अभद्र टिप्पणी का विरोध करने पर भाई की पीट-पीटकर हत्या, FIR दर्ज

Bareilly: थाना शीशगढ़ क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय किशोर हाईस्कूल का छात्र था। वह रविवार शाम को घूमने के लिए निकला था।

Sunny Goswami
Published on: 23 Sept 2024 11:19 AM IST (Updated on: 23 Sept 2024 11:22 AM IST)
bareilly news
X

बहन पर अभद्र टिप्पणी का विरोध करने पर भाई की हत्या (न्यूजट्रैक)

Bareilly News: जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में बहन पर अभद्र टिप्पणी का विरोध करने पर भाई को दबंगों ने इस कदर पीट दिया कि उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। किशोर की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने चार सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना शीशगढ़ क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय किशोर हाईस्कूल का छात्र था। वह रविवार शाम को घूमने के लिए निकला था। मृतक के मामा ने बताया कि घूमते हुए उसके भांजे को एक युवक मिला और उससे कहने लगा कि वो उसकी बहन से प्यार करता है जिसका उसके भांजे ने विरोध किया। किशोर का विरोध करना इतना भारी पड़ा कि युवक ने किशोर को लात घुसों से मारना शुरू कर दिया। यही नही उसने अपने तीन सगे भाइयों को भी बुला लिया।


चारों भाइयों ने किशोर को इतना मारा कि वो जमीन पर बेसुध होकर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद घायल को मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर शीशगढ़ राधेश्याम ने बताया कि मृतक के परिवार की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर चार सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह साफ हो पाएगी। फिलहाल चारों आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें लगायी गयी हैं।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story