TRENDING TAGS :
Bareilly: बहन की शादी में जा रहे भाइयों की हादसे में मौत, गम में डूबा परिवार
Bareilly: भोजीपुरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गयी। हादसे में बाइक सवार दो भाईयों की मौत हो गयीं। दोनो भाई अपने दोस्त के साथ बहन की शादी में जा रहे थे।
Bareilly News: जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गयी। हादसे में बाइक सवार दो भाईयों की मौत हो गयीं। दोनो भाई अपने दोस्त के साथ बहन की शादी में जा रहे थे। हादसे के बाद शादी की खुषियां अचानक मातम में बदल गयीं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना भोजीपुरा क्षेत्र के रहने वाले साहिल उम्र 20 वर्षीय पुत्र अकील अहमद और उसका चचेरा भाई बिलाल उम्र 14 वर्षीय पुत्र गुड्डू बाइक से धोराटांडा से अटामांडा रोड स्थित मिलक इमामनगर के एक बारात घर मे जा रहे थे। जहाँ बिलाल की बहन की शादी थी। शनिवार रात दस बजे के आसपास समसपुर के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। बाइक साहिल चला रहा था, पेड़ से बाइक टकराने कर बाद बाइक पर बैठे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची धोराटांडा चौकी पुलिस दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुँची। जहाँ रास्ते में ही दोनों युवको की मौत हो गई, जैसे ही पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी तो घरवालों के होश उड़ गए। शादी के माहौल में एक ही कुनबे के दो लड़कों की हादसे में मौत ने परिवार को झकझांर कर रख दिया। परिवार के कई लोग शादी समारोह से सीधे जिला अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। गांव के प्रधान मोहम्मद अंसारी के परिवार में शादी का माहौल था। अभी रविवार को बिलाल के तहेरे भाई की भी बारात जानी है। परिवार में दो शादी होने के वजह से दूर दूर से मेहमान आए हुए हैं। परिवार में खुशी के माहौल में गमों का पहाड़ टूट गया।