×

Bareilly News: चौकीदार के साथ दबंगों ने जमकर की मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Bareilly News Today: चौकीदार के साथ मारपीट करने के बाद दबंग मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Sunny Goswami
Published on: 2 Feb 2025 5:14 PM IST
Bareilly News Today Bullies Beat Up the Watchman Fiercely
X

Bareilly News Today Bullies Beat Up the Watchman Fiercely 

Bareilly News in Hindi: बरेली जनपद से एक मामला सामने आया है, जहां दबंगों ने मिलकर चौकीदार के साथ जमकर मारपीट की है। चौकीदार ने दबंगों से बचने का काफी प्रयास किया पर दबंग बिना रुके चौकीदार के साथ मारपीट करते रहे। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चौकीदार के साथ मारपीट करने के बाद दबंग मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

जाने पूरा मामला

थाना इज्जतनगर क्षेत्र फरीदापुर चौधरी मे एक चौकीदार को कुछ दबंगों ने जमकर पीटा, घटना दोपहर को बताई जा रही है जब एक चौकीदार से कुछ लोगो से बहसबाजी हुई मामला बढ़ने पर दबंगों ने चौकीदार के साथ मारपीट शुरू कर दी। चौकीदार को दबंग मारते जा रहे थे पर पास मे खड़े लोग कोई भी बचाने के लिए आगे नहीं आया यह पूरी घटना पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। किसी ने सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दबंग चौकीदार के साथ मारपीट करने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज से दबंगों की तलाश कर रही है।

थाना क्षेत्र में मारपीट की यह दूसरी घटना सामने आई है। पहली घटना टेंपो चालक के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट करना शुरू कर दी, यही नही दबंगों ने टेंपो के अंदर बैठी महिला सवारी के साथ भी मारपीट करना शुरू कर दी थी। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था ,पहली घटना का भी लोगो ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। अब पुलिस दबंगों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करके कार्यवाही की बात कह रही है।



Admin 2

Admin 2

Next Story