TRENDING TAGS :
Bareilly News: दबंगों ने किया बाप-बेटे पर किया जानलेवा हमला, पिता की हालत गंभीर, मुकदमा दर्ज़
Bareilly News: बरेली-मीरगंज फ्लाईओवर के नीचे गाड़ी निकालने को लेकर हुई कहासुनी में पांच दबंगों ने बाप-बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये।
Bareilly News: बरेली-मीरगंज फ्लाईओवर के नीचे गाड़ी निकालने को लेकर हुई कहासुनी में पांच दबंगों ने बाप-बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर मौके पहुँची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा। जहाँ डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया है।
मिली जानकारी के अनुसार चार फरवरी की शाम के करीब 6 बजे रिशु गुप्ता उर्फ़ डंपी अपने कार से बरेली की तरफ जा रहा था। तभी गलत दिशा से सामने से आ रही कार उनकी गाडी के आगे आ गयी। रिशु ने गलत दिशा में चल रही गाड़ी को आगे से हटाने को बोला जिसके बाद विपरीत दिशा में आ रही कार में सवार पांच लोगों की उनसे कहासुनी हो गयी। मामला बढ़ते ही सभी युवकों ने धारदार हत्यारों से रिशु के साथ मारपीट शुरू कर दिया। जैसे ही रिशु के पिता दीनानाथ गुप्ता ने मारपीट का शोर सुना वो अपने बेटे को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे तो दबंगो ने उसके पिता पर भी धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर वो मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को इलाज के सीएचसी भेजा। जहाँ से दोनों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक इलाज करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया।, जहाँ दीनानाथ गुप्ता की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर शिवम चौधरी निवासी मेरठ, अनुराग चौधरी पुत्र गजेंद्र निवासी मोहल्ला मेवात,नवीन पुत्र रमेश निवासी मोहल्ला मेवात, अमन रंनधावा पुत्र चमन सिंह निवासी ग्राम ठिरिया बुजुर्ग, अनुभव चौधरी निवासी गांव परोरा पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गयी है।
प्रभारी निरीक्षक कुंबर बहादुर सिंह ने बताया कि पिता-पुत्र पर हमला करने वाले पांच लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ किया गया है। पांचों फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें बना दी गयी है, जल्दी ही पांचों को पकड़कर जेल भेज दिया जायेगा।