×

Bareilly News: बाल दिवाली मेला में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बच्चों के साथ मनाई दिवाली, बच्चों के खिले चेहरे

Bareilly News: भाजपा कार्यालय के निकट एक विशाल मेले का आयोजन भी कराया। जिसमें गरीब और सेवा भावी सौ परिवारों को आमंत्रित किया गया। जिसमें हजारों संख्या में लोग पहुंचे और मेले का लुत्फ़ उठाया।

Sunny Goswami
Published on: 30 Oct 2024 7:47 PM IST
Bareilly News ( Pic- News Track)
X

Bareilly News ( Pic- News Track)

Bareilly News: आँवला विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने आंवला के सेवाभावी परिवारों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया। जिसमें उन्होंने भाजपा कार्यालय के निकट एक विशाल मेले का आयोजन भी कराया। जिसमें गरीब और सेवा भावी सौ परिवारों को आमंत्रित किया गया। जिसमें हजारों संख्या में लोग पहुंचे और मेले का लुत्फ़ उठाया। मेले में पहुंचते ही सभी बच्चों और उनके परिवार वालों के चेहरों पर मुस्कान देखी जा रही थी।


बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि दीपावली का त्योहार ही एक ऐसा त्योहार है जो सभी को खुशियां और सुख सपन्नता प्रदान करता है। आज हमने समाज के सेवाभावी परिवारों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया और मेले का आयोजन कराया। जिसमें सभी ने मेले में खाने-पीने व झूले आदि का आनंद लिया। मेले में सभी धर्मों के बच्चे पहुंचे और मिठाई आदि खाकर आनंद लिया।


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दीपावली रोशनी का त्योहार है हम सबको सभी धर्मो के गरीब बच्चों में जाकर दीवाली मनानी चाहिए। बच्चा छोटा हो बड़ा हो, हिंदू का हो या मुस्लिम का हो, बालक का स्वरूप ही अलग होता है।मंत्री ने कहा यहां मेले में मेरी नजर उन बच्चों पर है जो बच्चे मेले में हुड़दंग कर रहे हैं बाल मेला बच्चों की उत्सुकता का मेला है। मेरी जहां-जहां तक नजर जा रही है, वहां वहां तक बच्चे नजर आ रहे हैं।


अगली बार इससे भी बड़े मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना, प्रभाकर शर्मा,हरीश चौहान, मनोज मौर्या, रामनिवास मौर्या, मीना मौर्य, बीना रस्तोगी, सीमा सक्सेना, उषा सतीजा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story