×

Bareilly News: कार ने घर के बाहर खेल रही बच्ची को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

Bareilly News: घर के बाहर खेल रही बच्ची को पड़ोसी के रिश्तेदार ने टक्कर मार दी, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

Sunny Goswami
Published on: 31 Oct 2024 1:28 PM IST
Car played outside the house Car hit a girl playing outside the house, she died a painful death
X

कार ने घर के बाहर खेल रही बच्ची को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत: Photo- Newstrack

Bareilly News: छोटी दीपावली की शाम को अपने घर के बाहर खेल रही बच्ची को पड़ोसी के रिश्तेदार ने टक्कर मार दी, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। कार चालक बच्ची को घायल देख वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। लोगों ने कार चालक को पकड़ना चाहा पर वो कार लेकर भागने में सफल रहा। घायल बच्ची को परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है, हादसे के बाद मृत बच्ची के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घर के बाहर खेल रही थी तभी कार ने मारी टक्कर

थाना इज्जतनगर क्षेत्र के बीडीए कालोनी मठ कमल नेनपुर के रहने वाले शिव की ग्यारह साल की बेटी आरोही छोटी दिवाली पर घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान उनके पड़ोसी के घर एक रिश्तेदार नई कार लेकर पहुंचे जैसे ही उन्होंने कार को आगे बढ़ाया, तभी घर के बाहर खेल रही आरोही कार की चपेट में आ गई। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर कार चालक मौके से फरार हो गया।

आसपास के लोगों ने कार को रोकना चाहा पर आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। बच्ची के परिवार वाले घायल हालत में बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की सूचना जैसे ही उसकी मां को मिली तो वह सदमे से बेहोश हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

मृत बच्ची के पिता ने रोते रोते बताया कि वो अपनी बेटी के लिए पटाखे लेकर आए थे। दीपावली से पहले ही उसकी बेटी की मौत हों गई, जिससे उनका सब कुछ खत्म हो गया। मृत बच्ची की मां का रो रोकर बुरा हाल है, वह अपनी बेटी को याद कर करके बार बार बेहोश हो रही है। त्योहार के दिन हुई बेटी की मौत से क्षेत्र में मातम छा गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story