×

Bareilly News: गंगा मेला से लौट रहे बाइक सवार लोगो को कार ने मारी टक्कर ,एक की मौत ,दो का इलाज जारी

Bareilly News: कार्तिक पूर्णिमा पर लगे रामगंगा मेला से शाम को घर वापस लौट रहे थे जैसे ही उनकी बाइक बिथरी चैनपुर थाना के गांव कमुआ के पास पहुंची तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी

Sunny Goswami
Published on: 16 Nov 2024 3:38 PM IST (Updated on: 16 Nov 2024 4:41 PM IST)
Bareilly News
X

Bareilly News

Bareilly News: कार्तिक पूर्णिमा पर लगे रामगंगा मेला से वापस घर आ रहे बाइक सवार तीन लोगो को तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर घायलों का इलाज शुरू कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मृतक के परिजनों को सूचना दी ,युवक की मौत के बाद उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल है।


भुता थाना क्षेत्र के गांव बंजारिया के रहने वाले 20 वर्षीय अंकित गंगवार पुत्र फतेह चंद्र गंगवार के साथ संजीव पुत्र मोहनलाल और मोहनलाल का बेटा शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर लगे रामगंगा मेला से शाम को घर वापस लौट रहे थे जैसे ही उनकी बाइक बिथरी चैनपुर थाना के गांव कमुआ के पास पहुंची तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी कार की टक्कर से तीनो बाइक सवार सड़क पर दूर जाकर गिरे। हादसे की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ,जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने अंकित गंगवार को मृत घोषित कर दिया डॉक्टरों के मृत घोषित करते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मृतक के परिजनों को सूचना दी। अंकित गंगवार छह भाई बहनों मे सबसे छोटा था अंकित की मौत के बाद उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल है ,जिला अस्पताल में भर्ती दोनो घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story