×

Accident in Bareilly: पार्टी करके लौट रहें MBBS के छात्रों की कार पोल में घुसी, दो की मौत

Bareilly News: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर दूसरी तरफ जाकर खंभे से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Sunny Goswami
Published on: 14 March 2024 11:30 AM IST (Updated on: 14 March 2024 11:32 AM IST)
Bareilly News
X

दुर्घटनाग्रस्त हुई कार source: Newstarck  

Bareilly News: परीक्षा देने के बाद पार्टी करके लौट रहें एमबीबीएस (MBBS) के छात्रों की कार अनियंत्रित होकर पोल मे घुस गयी। इस भीषण हादसे मे दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गयी और दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। उसके बाद शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही छात्रों के घरवालों को इस घटना की सूचना दी गयी घरों मे मचा कोहराम मच गया।

अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई

जानकारी के मुताबिक कार मे सवार चार एमबीबीएस (MBBS) के छात्र मेडिकल कॉलेज मे पढ़ाई कर रहें थे। परीक्षा देने के बाद चारों छात्र कार से बरेली पार्टी करने के लिए गए थे। पार्टी करने के बाद चारों कार से वापस मेडिकल कॉलेज आ रहे थे। तभी अचानक उनासी मोड़ के पास बने कट पर कार का पहिया चढ़ गया। ज्यादा स्पीड होने के चलते चालक नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर को पार कर दूसरी तरफ जाकर खंभे से टकरा गई।

घटना में दीपक भाटी और राहुल श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गयी। पीयूष पोरवाल और कृष्णा यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया और दोनो शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की सूचना मिलते ही सीओ नितिन कुमार भी घायल छात्रों की हालत जानने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि रात 11:40 बजे के आसपास मेडिकल के चार छात्र बरेली से पार्टी करके वापस आ रहें थे। उनासी चौराहे के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमे दो छात्रों की मौत हो गयी और दो घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है जहाँ उनका उपचार चल रहा हैं।

Aakanksha Dixit

Aakanksha Dixit

Content Writer

नमस्कार मेरा नाम आकांक्षा दीक्षित है। मैं हिंदी कंटेंट राइटर हूं। लेखन की इस दुनिया में मैने वर्ष २०२० में कदम रखा था। लेखन के साथ मैं कविताएं भी लिखती हूं।

Next Story