×

Bareilly News: शुगर मिल के गेट मैन को टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

Bareilly News: ड्यूटी करके अपने कमरे पर जा रहे युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया।

Sunny Goswami
Published on: 19 Nov 2024 7:49 PM IST
case was filed against the bike rider who hit the gate man of the sugar mill
X

 शुगर मिल के गेट मैन को टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज: Photo- Newstrack

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में शुगर मिल से ड्यूटी करके अपने कमरे पर जा रहे युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। साथ जा रहे स्टाफ के लोगों ने हादसे की सूचना घायल के परिजनों और मिल स्टाफ को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्टाफ के लोग घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर गए जहां घायल का इलाज चल रहा है। घायल के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने बाइक सवार युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना मीरगंज क्षेत्र के रहने वाले सुदर्शन पुरी पुत्र रामोतार पुरी शुगर मिल के गेट पर नौकरी करते हैं। वो रविवार की रात ड्यूटी करने के बाद पैदल अपने कमरे पर जा रहे थे जैसे ही वो शुगर मिल के बाहर रोड पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उनको टक्कर मार दी। बाइक सवार टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। घायल के साथ पैदल चल रहे साथी ने हादसे की सूचना घायल के परिजनों और मिल स्टाफ को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे मिल स्टाफ ने घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल का इलाज चल रहा है।

युवक को बाइक से लगी टक्कर

घायल के बेटे रोहित पुरी की तहरीर पर पुलिस ने बाइक सवार देवीदास पुत्र गेंदन लाल निवासी सिंधौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर मीरगंज सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि शुगर मिल में गेट पर काम करने वाले युवक को बाइक से टक्कर हो गई जिससे वो घायल हो गया। घायल के बेटे की तहरीर पर बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story