×

Bareilly News: मां से अवैध संबंधों के चलते बेटे ने की थी लोकेश की हत्या ,ममेरे भाई ने दिया साथ ,जाने मामला

Bareilly News: पुलिस ने हत्या का खुलासा कर हत्या में प्रयोग की गई बेल्ट,मोटरसाइकिल ,एक मोबाइल और लोकेश की चप्पल बरामद कर ली है।

Sunny Goswami
Published on: 25 Jan 2025 2:00 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Social Media)

Bareilly News: पुलिस ने लोकेश गंगवार की हत्या का खुलासा कर दिया है ।मां से अवैध संबंधों के चलते नाबालिग बेटे ने अपने ही उम्र के ममेरे भाई के साथ मिलकर की थी लोकेश की हत्या ।पुलिस ने हत्या का खुलासा कर हत्या में प्रयोग की गई बेल्ट,मोटरसाइकिल ,एक मोबाइल और लोकेश की चप्पल बरामद कर ली है।

थाना सीबीगंज क्षेत्र के परधौली के रहने वाले लोकेश गंगवार का शव गुरुवार को खेत में पड़ा मिला था ।पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि गांव की ही रहने वाली महिला से उसके अवैध संबंध थे । जिसके चलते महिला के बेटे ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर लोकेश की बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी और शव खेत में फेंक कर फरार हो गए ।

पुलिस के मुताबिक गांव की ही रहने वाली महिला के पहले पति की मौत हो चुकी है ,जिसके बाद महिला ने दूसरी शादी कर ली ,महिला का पहले पति से एक बेटा है जो महिला के दूसरे पति को ही पिता मानता है । महिला का गांव के ही रहने वाले लोकेश गंगवार से अवैध संबंध थे ,लोकेश महिला को कई बार अपने साथ बाहर भागा कर ले गया था। जिसके चलते गांव मे कई बार पंचायतें हुई पर लोकेश मे कोई सुधार नहीं हुआ ।

मां से अवैध संबंध होने पर लोकेश ने शर्म के मारे गांव से बाहर निकलना बंद कर दिया था ।वही महिला के पति ने भी शर्म के मारे कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की ।महिला के नाबालिग बेटे ने शाही मे रहने वाले अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर लोकेश की हत्या की प्लानिंग की ,प्लानिंग के मुताबिक 21 जनवरी की शाम को दोनो बाइक लेकर लोकेश की तलाश में निकले ,तभी कुछ देर बाद लोकेश शराब के नशे मे आता दिखाई दिया ।

लोकेश से महिला के बेटे ने अपनी मां के बारे में जानकारी ली और लोकेश को घर छोड़ने के बोलकर अपनी बाइक पर बीच में बैठा लिया ।बाइक ममेरा भाई चला रहा था ।कुछ दूरी पर जाकर महिला के बेटे ने लोकेश की बेल्ट से गर्दन दबा दी कुछ ही देर बाद लोकेश की मौत हो गई जिसके बाद दोनो युवकों ने लोकेश के शव को सरसो के खेत में डालकर मौके से फरार हो गए ।पुलिस ने हत्या का खुलासा कर हत्या में प्रयोग की गई बेल्ट, मोटरसाइकल, मोबाइल और लोकेश की चप्पल बरामद की ।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story