×

Bareilly News: CDO ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की, बच्चों का भी कराया गया अन्नप्राशन

Bareilly News: मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने बताया कि यह बर्तन किट नगर निगम के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई, जिसमें गैस चूल्हा, कुकर, भगौना, चम्मच, चिमटा, कलछी, बड़ा चम्मच, लाइटर, चाकू, साबुन आदि रखा गया है।

Sunny Goswami
Published on: 7 Oct 2024 9:17 PM IST
Bareilly News: CDO ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की, बच्चों का भी कराया गया अन्नप्राशन
X

Bareilly News (Pic-Newstrack) 

Bareilly News: मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने सोमवार को विकास भवन में नगर परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्रों को हॉट कुक्ड मील योजना के अंतर्गत बर्तन किट वितरित किए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने महिलाओं की गोदभराई के साथ बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल रहे।

मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने बताया कि यह बर्तन किट नगर निगम के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई, जिसमें गैस चूल्हा, कुकर, भगौना, चम्मच, चिमटा, कलछी, बड़ा चम्मच, लाइटर, चाकू, साबुन आदि रखा गया है। इस अवसर पर सीडीओ ने गर्भवती महिला सुनैना, रेनू, जया, पिंकी व दीपशिखा को पोषाहार की टोकरी प्रदान कर गोदभराई की रस्म पूरी कराई तथा बच्चों गुंजन, अंशिका, ईशान बी, अनाया का अन्नप्राशन कराया।

महिलाओं की गोदभराई करते सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि बच्चों को नियमानुसार गर्म भोजन वितरित किया जाए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को हरी सब्जियां, पत्तेदार सब्जियां, दालें, फल आदि नियमित रूप से लेना चाहिए तथा गर्भवती महिलाएं बीमारी व तनाव से दूर रहेंगी, तभी बच्चा स्वस्थ रहेगा तथा समय पर टीकाकरण कराया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए कि 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को मीनू के अनुसार गर्म भोजन बनाकर वितरित करें।

महिलाओं की गोदभराई करते सीडीओ

इस अवसर पर प्रभारी सीडीपीओ नगर शशिलता, सीडीपीओ बहेड़ी मनोज कुमार वर्मा, प्रभारी सीडीपीओ क्यारा राखी गुप्ता, प्रभारी सीडीपीओ बिथरी चैनपुर विमला कुमारी व आंगनबाडी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story