×

Bareilly News: सैकड़ो वर्षो से चली आ रही प्रथा के तहत बाईजी मठिया और सीताराम बाबा की समाधि पर हुई चादर पोशी, पूरे नगर में निकली यात्रा

Bareilly News: नगर वासियों की कुशलता हेतु प्रार्थना कर प्रसाद वितरण किया गया। जुलूस के दौरान मीरगंज कोतवाल प्रयागराज समेत तमाम पुलिस फोर्स पूरी तरह से मुस्तैद होकर साथ साथ चलता रहा।

Sunny Goswami
Published on: 15 March 2025 8:41 PM IST (Updated on: 15 March 2025 8:41 PM IST)
Bareilly News: सैकड़ो वर्षो से चली आ रही प्रथा के तहत बाईजी मठिया और सीताराम बाबा की समाधि पर हुई चादर पोशी, पूरे नगर में निकली यात्रा
X

Bareilly News

Bareilly News: मीरगंज कस्बे मे सैकड़ो साल पहले से होली के अगले दिन चादर चढ़ाने की प्रथा चली आ रही है!जिसके चलते शनिवार को दो जुलुश निकाले गए जिसमे बड़ी संख्या मे भक्त शामिल रहे, सुरक्षा को देखते हुए दोनों जुलूसों मे बड़ी संख्या मे पुलिस फाॅर्स तैनात रहा।

मीरगंज पूर्व की भांति इस बार भी होली पर्व संपन्न होने के अगले दिन शनिवार को नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के पूर्वी दिशा में सिद्धपीठ प्राचीन बाईजी की मठिया और बाबा सीताराम की समाधि पर श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से धूमधाम के साथ से चादर चढ़ाई और पूजा अर्चना करते हुए नगर वासियों की कुशलता हेतु प्रार्थना की।

चादर पोशी जुलूस बैंड बाजों की धुन पर मीरगंज कस्बा स्थित धर्मशाला से शुरू होकर सिरौली चौराहा से हाइवे के अंण्डर पास होकर बाईजी की मठिया पर पहुंचा और वहां पर चादर पोशी की इसके उपरांत जुलूस मोहल्ला मेवात की पुरानी बाजार में पहुंचा और सीताराम बाबा की समाधि पर चार पोशी की। और नगर वासियों की कुशलता हेतु प्रार्थना कर प्रसाद वितरण किया गया। जुलूस के दौरान मीरगंज कोतवाल प्रयागराज समेत तमाम पुलिस फोर्स पूरी तरह से मुस्तैद होकर साथ साथ चलता रहा।

नगर भ्रमण के दौरान लोगों ने फूल वर्षा कर स्वागत किया। चादर पोशी में शामिल होने वालों में रामवीर पुरी, चम्पत पुरी, राजू गिरी, दिव्यांशु पुरी, हरीश पुरी, हीरू शर्मा, मिथुन गिरि, बब्लू गिरि, अशोक गिरि गोस्वामी, विशाल गोस्वामी, केशव गोस्वामी, तेजपाल, नरोत्तम पाल, सतीश कुमार, बबलू भैया, राजकुमार, अरविन्द कुमार, रोहन कुमार,आदि तमाम लोग शामिल रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story