×

Bareilly News: चेन स्नैचिंग करने वाला लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार

Bareilly News: बीती देर रात पुलिस ने लूट और छीनैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

Sunny Goswami
Published on: 27 Aug 2024 8:09 PM IST
Bareilly News ( Pic- Newstrack)
X

Bareilly News ( Pic- Newstrack)

Bareilly News: लूट और छीनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों को देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया पुलिस लगातार बदमाशो को पकड़ने का अभियान चला रही है बीती देर रात पुलिस ने लूट और छीनैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया बदमाश ने पुलिस टीम को देखते ही उन पर गोली चला दी पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में चली गोली युवक के पैर में लगने से वह घायल हो गया पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार चल रहा हैं

थाना इज्जतनगर क्षेत्र में हुई लूट की घटना को लेकर बीती देर रात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सैदपुर बाग तिराहे के पास टीवीएस मोटरसाइकिल से एक युवक जंगल की तरफ जा रहा है पुलिस टीम ने जैसी उसे रोका उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया पुलिस ने अपने बचाव में युवक पर गोली चलाई जो उसके दाहिने पैर में जा लगी युवक मौके पर घायल हो गया ,घायल होकर बदमाश जमीन पर गिर गया पुलिस ने मौका देख बदमाश को दबोच लिया पुलिस को उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया आरोपी के खिलाफ थाना

इज्जतनगर के महानगर से दिनांक 19 अगस्त बाद 26 अगस्त को लूटी गई चेन बरामद हुई आरोपी युवक ने अपना नाम कृष्णा मोर्य पुत्र भगवान दास निवासी छोटी बिहार थाना इज्जत नगर बताया उसके खिलाफ थाना इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज कर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया उपचार के बाद आरोपी को जेल भेज दिया जायेगा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य लगातार बदमाशो पर कार्यवाही कर रहे है बीते दिनों पहले भी पुलिस ने घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशो को मुठभेड़ के दौरान पकड़कर जेल भेजा था

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story