×

Bareilly News: चेयरमैन और सभासदों ने सफाईकर्मी पर लगाया दबंगई का आरोप , एसडीएम से की शिकायत

Bareilly News: चेयरमैन इमराना ने सभासदों के साथ मामले की शिकायत एसडीएम से की है उनकी मांग है कि सफ़ाईकर्मी अंकित की सेवाएं समाप्त की जाए ।

Sunny Goswami
Published on: 21 March 2025 8:32 PM IST
Bareilly News: चेयरमैन और सभासदों ने सफाईकर्मी पर लगाया दबंगई का आरोप , एसडीएम से की शिकायत
X

Bareilly News

Bareilly News: जिले के कस्बा फतेहगंज पश्चिमी से एक मामला सामने आया है जहां पर नगर पंचायत मे तैनात संविदा सफाई नायक पर चेयरमैन और सभासदों ने दबंगई का आरोप लगाया है ।पीड़ित सभासद ने मामले की शिकायत एसडीएम तृप्ति गुप्ता से कर न्याय की गुहार लगाई है ।शिकायत करने वालो में कस्बे के सभासदों सहित चेयरमैन पति रहे शामिल।

सभासद प्रदीप गुप्ता ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत मे तैनात संविदा सफाईकर्मी अंकित ने गुरुवार को जब वो वार्ड के काम को लेकर ईओ से बात कर रहे थे तभी कार्यालय में अपने साथियों के साथ आकर उसके साथ अभद्रता करने लगा और उसको जान से मारने की धमकी देने लगा जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की।शिकायत करने के बाद भी रात को नौ बजे के आसपास फिर अंकित ने फोन करके उसको गंदी गंदी गालियां देने लगा फिर वो रात को अंकित की शिकायत करने के लिए थाने मे दुबारा गया ।शुक्रवार को उसने चेयरमैन इमराना और सभासदों के साथ मामले की शिकायत एसडीएम से की है उनकी मांग है कि सफ़ाईकर्मी अंकित की सेवाएं समाप्त की जाए ।

सभासद अबोध कुमार सिंह ने बताया कि अंकित संविदा पर तैनात सफाईकर्मी है वो कस्बे के चेयरमैन के साथ भी अभद्र व्यवहार करते रहते है ।जिस हिसाब से अंकित पूरे बोर्ड के साथ अंकित अभद्र व्यवहार करता है मैं समझता हूं ऐसे कर्मचारी संविदा पर बिल्कुल नही रहना चाहिए ।एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने हम लोगो को आश्वाशन दिया है ।उनकी मांग है कि संविदा कर्मी अंकित को बोर्ड से हटाया जाए अगर ईओ कार्यवाही नही करते है तो आगे की कार्यवाही एसडीएम द्वारा की जाए।

एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया कि आज फतेहगंज पश्चिमी की चेयरमैन इमराना बेगम के साथ सभासद अपनी शिकायत लेकर आए थे ,सभासद ने संविदा पर तैनात सफाई नायक अंकित पर गंभीर आरोप लगाए है ।उनके द्वारा ईओ फतेहगंज पश्चिमी को जांच करने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है ।जांच में आरोप सही पाए जाते है तो आरोपी की संविदा समाप्त की जायेगी ।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story