×

Bareilly: 400 बीघा सरकारी भूमि पर कराया कब्जा, चकबंदी अधिकारी और लेखपाल गिरफ्तार

Bareilly News: कोतवाल मीरगंज कुंबर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों के कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कराए गए। पुलिस ने बुधवार सुबह बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन स्थित एक स्थान से दोनों को गिरफ्तार कर लिखा पढ़ी की।

Sunny Goswami
Published on: 28 Feb 2024 5:05 PM GMT
Bareilly News
X

Bareilly News (Pic:Newstrack)

Bareilly News: जनपद में करीब 400 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कराने के मामले में फंसे सहायक चकबंदी अधिकारी और चकबंदी लेखपाल दोनों को मीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मोहम्मदगंज निवासी रविंद्र सिंह की शिकायत पर डीएम ने एडीएम (सिटी) की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर जांच का जिम्मा सौंपा गया था।विभागीय जांच के दौरान तहसील मीरगंज के गांव मोहम्मदगंज में संचालित चकबंदी प्रक्रियाओं के दौरान गांव सभा की करीब 400 बीघा जमीन की फर्जी नकल बनाने और अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर उस पर चहेते लोगों को अवैध रूप से कब्जा कराने के मामले में सहायक चकबंदी अधिकारी सुनील कुमार और चकबंदी लेखपाल रामवीर सिंह दोनों दोषी पाए गए थे।

आरोपियों ने दायर किया था हाईकोर्ट में याचिका

जांच कमेटी की संस्तुति पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी बरेली पवन कुमार सिंह की शिकायत पर दोनों के विरुद्ध कोतवाली थाना मीरगंज पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर गांव सभा संपत्ति को क्षति पहुंचाने के आरोप में विभिन्न धाराओं में 20 अक्टूबर 2023 को नामजद प्राथमिकी लिखी गई थी। इस एफआईआर को आरोपितों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी, मगर वहां से कोई राहत नहीं मिली।

सीओ ने दी जानकारी

कोतवाल मीरगंज कुंबर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों के कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कराए गए। पुलिस ने बुधवार सुबह बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन स्थित एक स्थान से दोनों को गिरफ्तार कर लिखा पढ़ी की। दोनों का सक्षम न्यायालय ने चालान किया जहां से जेल भेजा गया है। यह जानकारी सीओ मीरगंज डॉक्टर दीपशिखा अहिबरन सिंह ने पत्रकारों को दी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story