TRENDING TAGS :
Bareilly News: चेकिंग अभियान से ई रिक्शा चालकों मे मचा हड़कंप, पुलिस ने पैंतीस किए सीज, दौड़ रहे बिना रजिस्ट्रेशन
Bareilly News: अवैध रूप से दौड़ रहे ई रिक्शा के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को एसओ प्रयागराज सिंह के दिशा निर्देशन में चैकिंग अभियान चलाया।
Bareilly News
Bareilly News: मीरगंज नगर और क्षेत्र मे चल रहे ई रिक्शा की पुलिस के द्वारा की गई चेकिंग से ई रिक्शा वाहनों के चालकों मे हड़कंप मच गया,अवैध रूप से दौड़ रहे ई रिक्शा के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को एसओ प्रयागराज सिंह के दिशा निर्देशन में चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान तीन नाबालिग बच्चे ई रिक्शा चलाते हुए पाये गये और 35 बिना कागजातों के सड़क पर बेधड़क दौड़ रहे ई रिक्शा वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया। और चैकिंग के दौरान पुलिस के भय से छोड़कर भागे चालकों के तीन ई रिक्शा को कोतवाली ले जाकर लाबारिस में दर्ज कर दिया गया। इस चैकिंग अभियान से जहां ई रिक्शा चालकों में दहशत रही वहीं टैंपो चालक भी दहशत के छाये में रहे और हड़कम्प मचा रहा।
बता दें कि मीरगंज कस्बा व इर्द गिर्द इलाके में सवारी ढ़ोने वाले ई रिक्शा की भरमार है। जोकि बेखौफ होकर जहां चांहें वहां सड़क पर ही रोक कर सवारियों को बैठाने एवं उतारने का काम कर रहे थे। वहीं कस्बा के व्यस्ततम सिरौली चौराहा व डाकखाना चौराहा व हाइवे के सिंधौली चौराहों पर निडर होकर पटरी छोड़ सड़क पर ई रिक्शा खड़ा करके जाम लगा देते हैं। जिससे आवागम काफी बाधित हो जाता है और यहां तक कि स्कूली बच्चे और राहगीरों व वाइकों को जाम के झाम से जूझना पड़ता है। सोमवार को मीरगंज कोतवाली एसओ प्रयागराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सभी चौराहों व मार्गों पर ई रिक्शा वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाया जिससे हड़कम्प मच गया।
थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि चैकिंग के दौरान तीन ई रिक्शा को नाबालिग बच्चे चलाते हुए सवारियां ढ़ोते पाये गये ।इन नाबालिग बच्चों के अभिभावकों के खिलाफ बैधानिक कार्यवाही की जा रही है और कुल 46 ई रिक्शों के चैकिंग अभियान के दौरान 35 वाहनों पर कोई कागजात तक नहीं मिला जिन्हें सीज कर दिया गया। इसके अलावा तीन चालक ई रिक्शा छोड़कर भाग गये। उन ई रिक्शा को कोतवाली परिसर में ले जाकर लाबारिस में दर्ज कर दिया गया। चैकिंग के दौरान 08 ई रिक्शा के कागजात सही पाये गये। उन्होंने चेतावनी दी कि अबैध रूप से बगैर कागजात ई रिक्शा चलाने वालों पर पकड़े जाने पर कार्यवाही की जायेगी और कोई भी नाबालिग बच्चा ई रिक्शा चलाता मिला तो उसके अभिभावकों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। और चैकिंग अभियान ई रिक्शा के साथ ही अन्य वाहनों का भी जारी रहेगा।