×

Bareilly News: नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे, कहा- 'पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे'

Bareilly News: नियुक्ति पत्र पाकर सभी लोगों ने कहा कि सरकार का बहुत धन्यवाद जिसने उन्हें रोजगार दिया वो अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ अपनी जॉब करेंगे उनके द्वारा क्षेत्र की जनता का कार्य पूरी ईमानदारी से करेंगे।

Sunny Goswami
Published on: 24 Oct 2024 6:26 PM IST
Chief Minister Yogi Adityanath distributed appointment letters to Gram Panchayat and Development Officers
X

नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे, कहा- 'पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे': Photo- Newstrack

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा शुक्रवार को लखनऊ लोक भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1,526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) एवं 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा और जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों एवं नव चयनित अभ्यर्थियों द्वारा देखा और सुना गया।

बरेली के नवनियुक्त 37 ग्राम पंचायत और 09 ग्राम विकास अधिकारी को मिले नियुक्ति पत्र

इसी क्रम में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद बरेली के नवनियुक्त 37 ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं 09 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) को माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिले के सांसद छत्रपाल गंगवार ने समस्त नव चयनित अधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि आप लोगों का चयन जिस विभाग में हुआ है वहां पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करें, यदि कोई शिकायतकर्ता आपके कार्यालय में आता है तो उनकी शिकायत को सुने तथा निस्तारण करें कोई भी शिकायतकर्ता आपके कार्यालय से निराश होकर न जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार युवाओं को रोजगार देने में लगातार प्रयासरत है आप लोग केवल इसी में सीमित ना रहे बल्कि आगे और भी निरंतर प्रयास करते रहें, जिससे इससे ऊंचे पद पर जा सकें।


सरकार का बहुत धन्यवाद

नियुक्ति पत्र पाकर सभी लोगों ने कहा कि सरकार का बहुत धन्यवाद जिसने उन्हें रोजगार दिया वो अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ अपनी जॉब करेंगे उनके द्वारा क्षेत्र की जनता का कार्य पूरी ईमानदारी से करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं नव चयनित अभ्यर्थी आदि उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story