×

Bareilly: सीएम योगी बोले- "पहले लोग अयोध्या का नाम लेने से भी संकोच करते थे, लेकिन अब..."

Bareilly News: सीएम ने कहा कि 500 वर्ष बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। दूसरी पार्टी के नेताओं पर हमला करते हुए उन्होनें कहा कि इससे पहले लोग अयोध्या का नाम लेने से भी संकोच करते थे।

Sunny Goswami
Published on: 10 Jan 2024 6:31 PM IST
Bareilly News
X

 Bareilly News (Pic:Newstrack)

Bareilly News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 22 जनवरी को जब भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होंगी तो पूरी दुनिया मे सनातन धर्म के लोग होंगे, 22 जनवरी उनके लिए एक नया विश्वास है। उन्होंने बरेलीवासियो से कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन हर मंदिर में रामायण करिए। सरकार ने 22 को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है, उस दिन घरों में दीप जलाए, नए भारत की नई दिवाली मनाइए।

ग्राउंड में लगा जय श्री राम का नारा

उन्होंने कहा कि 500 वर्ष बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। दूसरी पार्टी के नेताओं पर हमला करते हुए उन्होनें कहा कि इससे पहले लोग अयोध्या का नाम लेने से भी संकोच करते थे। पीएम के नेतृत्व में त्रेता युग की अयोध्या के दर्शन करने को आपको मिल जाएंगे। सम्बोधन की समाप्ति पर जय श्री राम बोलकर, पूरे ग्राउंड में जय श्री राम के नारे लगने लगे।

बिना भेदभाव के लोगों को मिल रहा है फायदा

मुख्यमंत्री योगी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि नाथनगरी मे ट्रिपल इंजन की सरकार है। यहाँ पर 3405 करोड़ से विकास कार्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, सहित नाथ नगरी कोरिडोर का निर्माण कराया जा रहें है। पहले की सरकारों मे जात बिरादरी देख के लोगो को योजनाओं का लाभ मिलता था, हमारी सरकार मे हर वर्ग के लोगों को बिना भेदभाव के सारी योजनाओं का लाभ मिलता है। सबसे निचले तबके के लोगों को भी सरकार की सभी योजनाओं का फायदा मिल रहा हैं।

सीएम ने कहा कि बरेली मे 2017 से पहले कूर्फ्यू लगते थे, बरेली के साथ-साथ रामपुर, अलीगढ व मुज़फ्फरनगर में भी कर्फ्यू लगते थे। मैने कर्फ्यू के वक़्त बरेली आने की कोशिश की पर पिछली सरकारों ने मुझे यहाँ नहीं आने दिया, हमारी सरकार बनने के बाद बरेली मे अब कूर्फ्यू की जगह कावड़ यात्रा निकलती है जिसका लोग फूल मालाओं से स्वागत करते है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब कर्फ्यू लगाने वालों के घर कर्फ्यू लग जायेगा। इस दौरान मंच पर सांसद संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, वन मंत्री अरुण कुमार, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, मेयर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक डीसी वर्मा, विधायक प्रोफ़ेसर श्याम बिहारी लाल, एमएलसी कुंवर महाराज मौजूद रहें।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story