×

Bareilly News: सीएम योगी के आगमन से पूर्व डीएम ने अधिकाारियों का दिए निर्देश

Bareilly News: सीएम योगी कल यानी बुधवार को साढ़े तीन बजे बरेली आयेंगे और महादेव पुल का लोकार्पण करने के साथ ही सीबी गंज मे बन रहें आईटी पार्क का शिलान्यास भी करेंगे।

Sunny Goswami
Published on: 12 March 2024 5:33 PM IST (Updated on: 13 March 2024 7:26 AM IST)
Bijnor News
X

CM Yogi Adityanath (Pic:Social Media)

Bareilly News: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली पुलिस लाइन में आएंगे। जिसके बाद पुलिस कॉलेज में जनसभा को सम्बोधित करने के बाद महादेव पुल का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री का प्रोग्राम आने के बाद पुलिस प्रशासन तैयारीयों मे जुट गया है। सीएम योगी कल यानी बुधवार को साढ़े तीन बजे बरेली आयेंगे और महादेव पुल का लोकार्पण करने के साथ ही सीबी गंज मे बन रहें आईटी पार्क का शिलान्यास भी करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट कार्यक्रम आने के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सिटी मजिस्ट्रेट और एडीएम प्रशासन को निर्देशित कर कार्यक्रम की व्यवस्था परखने के निर्देश दिए हैं।

जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर

17 फरवरी को जब सीएम ने जिले में रात्रि विश्राम किया था तो महापौर डॉ. उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने सीएम से गुजारिश की थी कि महादेव पुल का लोकार्पण उनके हाथो से किया जाए। अब सीएम का कार्यक्रम जिले में आने से जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है।

महादेव पुल पर रंगाई और पुताई का कार्य ज़ोरो पर

वहीं महादेव पुल पर रंगाई और पुताई का कार्य ज़ोरो से चल रहा है और पुल लभगभ लोकार्पण के लिए तैयार हो गया है। सीएम के आगमन पर पटेल चौराहे से कोतवाली और क़ुतुबखाना जिला अस्पताल रोड पर बड़ी संख्या में सफाई कर्मियों की टोली दिखाई दी, जो क्षेत्र में सफाई करने के साथ पानी का छिड़काव करते नज़र आए।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story