×

Bareilly: भांजे की अंत्येष्टि में जा रही मामी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bareilly News: अंत्येष्टि में शामिल होने जा रही मामी समेत दो महिलाओं की हाफिजगंज में सड़क हादसे में मौत हो गई। ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी।

Sunny Goswami
Published on: 27 Dec 2023 5:53 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Pic:Newstrack)

Bareilly News: बरेली थाना हाफिज गंज क्षेत्र में भांजे की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रही मामी समेत दो महिलाओं की हाफिजगंज में सड़क हादसे में मौत हो गई। ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार घायल हो गया, जबकि बाइक पर बैठी दोनों महिलाओं की हादसे में जान चली गई। मृतकों के तीन बच्चे बिन मां के बेसहारा हो गए।

हर-हर मटकली गांव के पास हुआ हादसा

हाफिजगंज के गांव घोसलपुर निवासी गोपाल सरन के खेत में आग लग गई थी। बुझाते समय वह झुलस गए और उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बुधवार को उनकी अंत्येष्टि थी। थाना क्षेत्र के ही नरई नगला गांव निवासी मृतक की मामी सुनीता देवी पत्नी मोहन स्वरूप अपनी भतीजी प्रभादेवी पत्नी योगेश और रिश्तेदार राजपाल के साथ अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे। बाइक राजपाल चला रहे थे। सुबह हर हर मटकली गांव के पास सीमेंट से भरे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठी सुनीता और प्रभा की मौके ही मौत हो गयी और बाइक चला रहे राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल मे चल रहा है।

पुलिस ने हिरासत में ट्रैक्टर चालक

हादसे में सुनीता और प्रभा की मौके पर मौत होBareilly News: सड़क हादसें में दो महिलाओं की मौत, भांजे की अंत्येष्टि में जा रही थी मामी गई, जबकि राजपाल घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया और ट्रैक्टर को कब्जे में लिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि सुनीता का 17 साल का बेटा दीप गंगवार और 13 साल दीपांशु है, जबकि प्रभा की एक साल की बेटी है दो महिलाओं की मौत की सूचना मिलते ही उनके घरों मे कोहराम मच गया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story