×

Bareilly: दो बाइक की भिड़ंत, लोगों की जमकर पिटाई, एफआईआर दर्ज

Bareilly: मीरगंज थाना क्षेत्र में बाइक से घर जा रहे युवकों की रास्ते में दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार चार लोगों ने हादसे के बाद बाइक सवार दो लोगों को जमकर पीटा।

Sunny Goswami
Published on: 12 Nov 2024 12:09 PM IST
Bareilly News
X

बरेली में दो बाइक की भिड़ंत (न्यूजट्रैक)

Bareilly News: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में बाइक से घर जा रहे युवकों की रास्ते में दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार चार लोगों ने हादसे के बाद बाइक सवार दो लोगों को जमकर पीटा। यही नहीं पीटने के बाद चारों बाइक सवार लोगों ने दूसरी बाइक को आग लगा दी। जिससे बाइक जलकर राख हो गई। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना मीरगंज क्षेत्र गांव मनकरा के रहने वाले विनोद कुमार पुत्र ओमकार ने बताया कि उसकी मौसी का बेटा अखिलेश पुत्र ओमपाल और उसके चाचा का बेटा सुभाष पुत्र जानकी प्रसाद निवासी गांव नामदार गंज थाना सिरौली शाम को आठ बजे के आसपास बाइक से मीरगंज के मनकरा गांव के लिए आ रहे है जैसे ही उनकी बाइक चुरई दलपतपुर रोड स्थित शराब के ठेके के पास पहुंची तभी एक दूसरी बाइक पर सवार चार लोग ने अखिलेश की बाइक को टक्कर मार दी टक्कर मारने के बाद चारों लोग अखिलेश से अभद्रता करने लगे।

जिसका विरोध करने पर चारों बाइक सवारों ने अखिलेश और सुभाष को जमकर पीटा पीटने के बाद चारो ने उनकी बाइक का पेट्रोल का टैंक खोलकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए आग लगने से बाइक जलकर राख हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नईम उर्फ गोरा पुत्र अब्दुल अजीज, आमीन पुत्र अब्दुल अजीज दोनों निवासी चुरई दलपतपुर, हिमांशु निवासी दिल्ली एक अज्ञात सहित चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर मीरगंज सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि बाइक सवार चार लोगो ने दो बाइक सवार लोगो के साथ मारपीट की है ,पुलिस ने तीन नामजद सहित चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story