×

Bareilly News: सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर ने पूरा मानदेय नहीं देने का लगाया आरोप, बीडीओ से की शिकायत

Bareilly News: वह अपना मानदेय का धन बैंक खाता से आहरण किए जाने हेतु रेखा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष कमला देवी व सचिव नत्थो देवी व कोषाध्यक्ष कलावती के साथ बैंक शाखा पहुंची।

Sunny Goswami
Published on: 12 March 2025 1:12 PM IST
Bareilly News: सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर ने पूरा मानदेय नहीं देने का लगाया आरोप, बीडीओ से की शिकायत
X

Bareilly News

Bareilly News: बरेली मीरगंज विकास खंड से एक मामला सामने आया है जहां एक सामुदायिक शौचालय में तैनात केयर टेकर का चार माह का पूरा मानदेय समूह की अध्यक्षा के पुत्र ने पूरा न देकर रूपये कटौती कर दिये जाने के दौरान विवाद खड़ा हो गया। केयर टेकर का आरोप है कि उसने पूरा धन मांगा तो उसे पद से हटाने तक की धमकी देकर सारा धन लेकर रफू चक्कर हो गया। इस मामले में महिला केयर टेकर ने खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

मीरगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत धंतिया के मजरा खुदागंज में संचालित सामुदायिक शौचालय पर तैनात केयर टेकर शकुन्तला देवी ने बीडीओ को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह गांव धंतिया के मजरा खुदागंज में संचालित सामुदायिक शौचालय में केयर टेकर के पद पर कार्यरत है। और विगत कई वर्ष पूर्व से रेखा स्वयं सहायता समूह की सदस्य होने के साथ ही खुदागंज में केयर टेकर के पद पर रहकर अनवरत रूप से कार्य कर रही है।

उसने बताया कि उसका चार माह का मानदेय मुबलिग रूपये 24000/- रेखा स्वयं सहायता समूह के बैंक खाते में ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान के डोगल के माध्यम से जारी कर दिया गया। वह अपना मानदेय का धन बैंक खाता से आहरण किए जाने हेतु रेखा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष कमला देवी व सचिव नत्थो देवी व कोषाध्यक्ष कलावती के साथ बैंक शाखा पहुंची।

इसके साथ ही समूह की अध्यक्षा कमला देवी के साथ उसका पुत्र सूरजपाल व पुत्र बधू अतर कली भी आई थीं। और स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा मीरगंज से रूपये निकासी कर समूह की अध्यक्षा कमला देवी ने रूपये अपने हाथ में लिए और उसके उपरांत उन्होंने सभी 24000 रूपये अपनी पुत्र वधू अतर कली को दिये और उसके बाद सूरजपाल अपनी बधू के हाथ से रूपये लेकर उसे मात्र 16000/रूपये ही दे रहा था। जिस पर उसने कहा कि यह सभी 24000 रूपये मानदेय का उसका है।

पूरा पैसा दो। इस बात पर सूरजपाल ने एक भी रूपया उसे नहीं दिया और सभी पैसा अपने हाथ में लेकर चला गया और धमकी दी कि तेरा 4000/रूपये महीने के मानदेय से पेट नहीं भर रहा है। और लेना है तो लो, केवल 16 हजार रूपये ही मिलेंगे। ज्यादा करोगी तो तुझे केयर टेकर के पद से हटा दिया जायेगा। महिला केयर टेकर शकुन्तला देवी का यह भी आरोप है कि सूरजपाल इससे पहले भी शौचालय के मैंटिनेंस का रूपये भी अपने हाथों में लेकर हड़प कर चुका है। महिला ने खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र में पूरा मानदेय दिलाये जाने एवं आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

मीरगंज खण्ड विकास अधिकारी भगवान दास का कहना है कि महिला केयर टेकर द्वारा दी गई शिकायत में लगाये गये आरोपों की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story