×

Bareilly News: मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी शिकायत, चिकित्सा अधीक्षक अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक को किया सील

Bareilly News: स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पर पहुंची और युवक से मेडिकल स्टोर चलाने का लाइसेंस एवं योग्यता के कागज मांगे गए तो क्लिनिक पर बैठा युवक कोई कागज़ नही दिखा सका, उसी के अंदर क्लीनिक भी चलता मिला।

Sunny Goswami
Published on: 21 Nov 2024 10:32 PM IST
Complaint was made on chief minister portal, medical superintendent seals illegally running clinic
X

मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी शिकायत, चिकित्सा अधीक्षक अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक को किया सील: Photo- Newstrack

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के मीरगंज क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे क्लिनिकों की बाढ़ सी आ गई है, इन क्लिनिक पर न तो कोई डिग्री धारक डॉक्टर हैं न क्लिनिक का कोई रजिस्ट्रेशन है। जिसके चलते लोगों की जान भी जोखिम में पड़ सकती है। ऐसे में क्षेत्र के एक व्यति ने पोर्टल पर एक गांव में चल रहे क्लिनिक की शिकायत की, युवक की शिकायत पर चिकित्सा अधीक्षक ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव मे पहुंचकर क्लिनिक को सील कर दिया।

मीरगंज क्षेत्र के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की, उसने तिलमास गांव में चल रहे क्लिनिक की शिकायत पोर्टल पर की शिकायत के चलते बृहस्पतिवार को मीरगंज चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनय कुमार पाल, फार्मेसिस्ट विनय कुमार भदौरिया, अजय कुमार, एक गार्ड को साथ लेकर दोपहर ढाई बजे गांव तिलमास गांव पहुंचे तो गांव में एक युवक महेश, यादव फार्मा नाम से एक मेडिकल तथा उसी में क्लीनिक चलाता मिला।

क्लिनिक का कागज दिखाने में असमर्थता जताई

स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पर पहुंची और युवक से मेडिकल स्टोर चलाने का लाइसेंस एवं योग्यता के कागज मांगे गए तो क्लिनिक पर बैठा युवक कोई कागज़ नही दिखा सका, उसी के अंदर क्लीनिक भी चलता मिला। उससे पूछताछ की गई तो वह इण्टर पास बताया जा रहा है, जिसके बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनय कुमार पाल ने क्लिनिक और मेडिकल को सील कर दिया।

क्लिनिक को किया गया सील

चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनय कुमार पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर तिलमास गांव में चल रहे क्लिनिक की शिकायत दर्ज की गई थी जिसके चलते उन्होंने टीम के साथ क्लिनिक पर जांच करने के लिए आए थे क्लिनिक पर बैठा युवक रजिस्ट्रेशन के कागज़ नही दिखा पाया जिसके बाद उस क्लिनिक को सील कर दिया गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story