TRENDING TAGS :
Bareilly News: सिपाही सचिन तोमर को एसएसपी अनुराग आर्य ने किया बर्खास्त,जाने मामला.
Bareilly News: बरेली पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसका स्पष्ट संदेश देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सिपाही सचिन तोमर को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है ।
Bareilly News (Image From Social Media)
Bareilly News: बरेली पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसका स्पष्ट संदेश देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सिपाही सचिन तोमर को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है । सिपाही बिना किसी पूर्व सूचना के लगातार 410 दिनों से ड्यूटी से निर्धारित रहा जो विभागीय नियमों के गंभीर उल्लंघन है जिसके चलते एसएसपी अनुराग आर्य ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आरक्षी को बर्खास्त कर दिया है ।एसएसपी की कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है ।
यह पहली बार नहीं था जब सिपाही सचिन तोमर ने इस तरह की लापरवाह बरती हो, जांच में सामने आया कि उसने अपने पूरे सेवा काल में कुल 1363 दिन ड्यूटी से नदारद रहकर पुलिस विभाग के नियमों की धज्जिया उड़ाई थी।सिपाही साल 2020 में बिना अनुमति के 180 दिन तक ड्यूटी से गैरहाजिर रहा साल 2022 में लगातार 544 दिन तक बिना किसी सूचना के गायब रहा हालिया मामला बिना किसी छुट्टी आवेदन के 410 दिन तक लापता रहा जिसके चलते बड़ी कार्यवाही की गई ।
पुलिस विभाग में जिम्मेदारी और अनुशासन सर्वोपरि होता है ।लेकिन सिपाही सचिन तोमर बार-बार अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरत रहा था एसएसपी अनुराग कार्य ने इसे कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता और स्वच्छ चरित का गंभीर मामला मानते हुए उसे पुलिस सेवा से तत्काल बर्खास्त करने का आदेश दिया। इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि पुलिस प्रशासन में कर्तव्य से विमुख होने वाले कर्मियों के लिए कोई स्थान नहीं है ।
एसएसपी ने साफ शब्दों में कहा है कि जो भी अधिकारी और कर्मचारी अनुशासनहीनता करेगा उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे यह निर्णय उन पुलिस कर्मियों के लिए भी एक सख्त संदेश है जो अपनी जिम्मेदारी को हल्के में लेते हैं और कानून के रखवालो के लिए अनुशासन का महत्व रेखांकित करता है।