×

Bareilly News: अवैध रूप से मजार पर किया जा रहा था निर्माण,सांसद की शिकायत पर एसडीएम ने तोड़ने के दिए निर्देश

Bareilly News: एसडीएम ने अवैध निर्माण को तोड़ने के निर्देश दिए ।ग्रामीणों ने छज्जे पर लगी बल्लियों को हटाना शुरू कर दिया है ।

Sunny Goswami
Published on: 25 Jan 2025 3:44 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Photo Social Media)

Bareilly News: जनपद बरेली से एक मामला सामने आ रहा है जहां एक मजार पर बिना अनुमति के निर्माण कार्य किया जा रहा था ।सड़क मार्ग से गुजर रहे बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने मजार पर अवैध निर्माण होते देख एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता से मामले की शिकायत की । सांसद की शिकायत पर एसडीएम ने हलका लेखपाल को मजार के निर्माण की जांच को भेजा तो निर्माण अवैध निकला वहा कोई भी निर्माण का आदेश लेखपाल को नहीं दिखा पाया। जिसके बाद एसडीएम ने अवैध निर्माण को तोड़ने के निर्देश दिए ।ग्रामीणों ने छज्जे पर लगी बल्लियों को हटाना शुरू कर दिया है ।

सांसद ने की शिकायत

थाना शाही क्षेत्र के गांव गणेशपुर कब्रिस्तान की जमीन पर बनी मजार पर ग्रामीण अवैध रूप से निर्माण कर रहे थे,गुरुवार को बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार गणेशपुर की तरफ से का रहे थे ।उन्होंने मजार पर अवैध रूप से निर्माण होते देख एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता को फोन कर मजार पर अवैध निर्माण होने की शिकायत की ,सांसद के द्वारा की गई शिकायत पर एसडीएम ने हलका लेखपाल को मामले की जांच के लिए भेजा ,लेखपाल ने ग्रामीणों से निर्माण कार्य का आदेश मांगा तो ग्रामीण निर्माण कार्य का आदेश लेखपाल को नही दिखा पाए। जिसके बाद एसडीएम मीरगंज ने मजार पर हो रहे अवैध निर्माण को तोड़ने के निर्देश दिए ।

पांच लोग मुचलका पाबंद

शाही पुलिस ने 100 लोगो पर पांच पांच लाख रुपए का मुचलका पाबंद कर अवैध निर्माण तोड़ने को कहा ,कार्यवाही के डर से ग्रामीणों ने छज्जे पर लगी बल्लियों को हटाना शुरू कर दिया ।हालाकि ताजा लिंटर पड़ा होने के चलते अभी सिर्फ छज्जे की बल्लियां हटाई गई है । निर्माण करने वाले लोगो का कहना है कि करीब चालीस साल पहले यहां पर पांच लोगो को दफन किया गया था ।जिसपर बाद में मजार बना दी गई थी ,मजार काफी पुरानी होने के चलते खराब हो गई थी उसका लिंटर भी खराब हो रहा था जिसके चलते यहां निर्माण किया जा रहा था । एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने बताया कि गणेशपुर गांव में मजार पर अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था ।निर्माण को बंद करवा दिया गया है और अवैध रूप से बने निर्माण को तोड़ने के निर्देश दिए गए है ।ऐसा नहीं करने पर कार्यवाही की जाएगी ।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story