×

Bareilly News: संविदा लाइनमैन ने जेई पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, सीओ मीरगंज से शिकायत

Bareilly News: दीपावली के दिन फूल सिंह ने आरोप लगाया कि जेई और उनके बेटे ने उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और उन्होंने इस संबंध में सीओ मीरगंज को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।

Sunny Goswami
Published on: 2 Nov 2024 12:54 PM IST
Bareilly News: संविदा लाइनमैन ने जेई पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, सीओ मीरगंज से शिकायत
X

संविदा लाइनमैन ने जेई पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप   (photo: social media)

Bareilly News: सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद बिजली विभाग में भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मीरगंज तहसील के शाही बिजलीघर के संविदा लाइनमैन फूल सिंह ने विभाग के जेई साविर खान और उनके बेटे नाजिम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। फूल सिंह का आरोप है कि जेई साविर खान ने भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं लांघ दी हैं और उनके पुत्र नाजिम अपने पिता की पदवी का अनुचित लाभ उठाते हुए कर्मचारियों पर रौब जमाता है। दीपावली के दिन फूल सिंह ने आरोप लगाया कि जेई और उनके बेटे ने उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और उन्होंने इस संबंध में सीओ मीरगंज को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।

रिश्वत के पैसों से खरीदे उपहारों का वितरण विवाद का कारण

फूल सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि हाल ही में नारा फरीदापुर में एक अवैध बिजली कनेक्शन पकड़ा गया था। जिसके बाद 5500 रुपये की रिश्वत लेकर मामले का निपटारा हुआ। इस राशि से खरीदे गए उपहारों को बांटने के दौरान विवाद हो गया। दूसरी ओर, एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें जेई का बेटा नाजिम कर्मचारियों को गिफ्ट बांटते नजर आ रहा है। जिससे सवाल उठता है कि नाजिम किस अधिकार से कर्मचारियों को उपहार बांट रहा है।

जेई साविर खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि फूल सिंह आए दिन शराब पीकर काम पर आते हैं और विभाग में समस्याएं खड़ी करते रहते हैं। उन्होंने दावा किया कि इस मामले में वे फूल सिंह को नौकरी से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे का किसी भी प्रकार का लेनदेन से संबंध नहीं है। वह मेरी आईडी चलाता है।आखिर जे ई का बेटा कर्मचारियों को क्यों बाँट रहा हैं गिफ्ट। वही दूसरी ओर एक फोटो वायरल हो रहा हैं जिसमे जे ई शाही साविर खान का बेटा नाज़िम कर्मचारियों को गिफ्ट बांटता नज़र आ रहा हैं। अब प्रश्न यह उठता हैं कि ज़ब पिता जी नौकरी करते हैं तो बेटा कर्मचारियों को किस अधिकार से गिफ्ट बाँट रहा हैं। इस मामले पर सीओ मीरगंज गौरव सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के उपरांत जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story