TRENDING TAGS :
Bareilly News: कॉपी किताब और खिलौनों के गोदाम मे लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
Bareilly News: फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के भिटोरा पुलिया पर एक बुक डिपो व जनरल स्टोर के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया।
Bareilly News (Image From Social Media)
Bareilly News:फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के भिटोरा पुलिया पर एक बुक डिपो व जनरल स्टोर के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इमारत से धुंआ उठता देख दुकान मालिक को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे दमकल जवानों ने पानी की फुहारे डाल बड़ी मशक्कत के बाद आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया। आग बुझने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।दुकान मालिक के अनुसार शार्ट सर्किट की चिंगारी से आग लगी होना बताया गया।
जानकारी के अनुसार थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के भिटोरा पुलिया पर मोईनुद्दीन की फ़ाईन बुक डिपो एवं जनरल स्टोर के नाम से दुकान है।उसके पीछे अनिल शर्मा के मकान के ऊपर का हिस्सा में गोदाम के लिए किराये पर लेकर उसमे गोदाम बना लिया है।
शनिवार को शाम 6 बजे रोजा इफ्तार को मोईनुद्दीन घर पर गये थे। पत्नी गुलनाज बेगम दुकान पर थी। शार्ट सर्किट की बजह से गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें निकलती देख आस पास बने घरो में रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने दुकान पर आग की सूचना दी, लोगों ने सबमर्सिबल पंप से पानी डालकर आग बुझाना शुरू कर दमकल और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी बलवीर सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए परसाखेड़ा फायरब्रिगेड प्रभारी कृष्ण बंसल के दमकल कर्मी पहुंचे। दमकल कार्मिओं ने पानी की बौछार मार आग को काबू में करने का काम शुरू किया। घंटों मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में दोनों गोदाम में रखा लाखों का माल स्वाहा हो गया।
दुकान मालिक मोईनुद्दीन ने बताया की उस समय मै रोजा इफ्तार को घर गया था पत्नी दुकान पर उन्होंने गोदाम मे आग लगने की सूचना दी। गोदाम में करीब चार से पांच लाख माल रखा हुआ था और दो दिन पहले 90 हजार की नई कॉपी,80 हजार का स्टेशनरी का समान,20 हजार के खिलौने मांगये थे.गोदाम मे उसके अतिरिक्त जनरल स्टोर का सामान रद्दी व गत्ता भरा हुआ था। मकान की विंडो किबाड़े कुछ घरेलू सामान सभी जल कर राख हो गया। आग शार्ट सर्किट से लगी होना बताया।
सूचना पर पहुंची ट्रेनी आईपीएस मेविस टाॅक ने मौके पर पहुंचकर जांच कर गोदाम मालिक से बात कर जानकारी की। थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया की बुक स्टोर के गोदाम मे आग लगी थी, अब आग बुझ गईं गईं है आग किस तरह लगी उसकी जानकारी की जा रही है। कोई जन हानि नही हुई है।