×

Bareilly News: नेशनल एथलीट साहिबे आलम को यौन शोषण के मामले में सात साल की सजा

Bareilly News: कोच साहिबे आलम ने 2017 में चौदह वर्षीय धाविका को नैनीताल ले जाकर एक होटल में रुककर पीड़िता को जबरन अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था।

Sunny Goswami
Published on: 7 Dec 2024 9:50 PM IST
National athlete Sahibe Alam sentenced to seven years in sexual assault case
X

नेशनल एथलीट साहिबे आलम को यौन शोषण के मामले में सात साल की सजा: Photo- Newstrack

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में सात साल पहले नेशनल स्तर की धाविका से यौन शोषण के गंभीर मामले में कोर्ट ने कोच साहिबे आलम को सात साल की कठोर सजा सुनाई सजा के साथ कोर्ट ने कोच पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने कोच साहिबे आलम को पकड़कर जेल भेज दिया। कोच के जेल जाने पर पीड़िता के परिवार वालों ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद उनकी बेटी को मानसिक मिलेगी।

चौदह वर्षीय धाविका के साथ दुष्कर्म का मामला

कोच साहिबे आलम ने 2017 में चौदह वर्षीय धाविका को नैनीताल ले जाकर एक होटल में रुककर पीड़िता को जबरन अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। नैनीताल से घर आने के बाद पीड़िता ने अपने परिवार वालों को आपबीती बताई। जिसके बाद कोच की धमकियों के चलते उस वक्त पीड़िता और उसके परिवार ने साहिबे आलम की शिकायत नहीं की। 2018 में पीड़िता ने साहिबे आलम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बताया गया कि इस दौरान कोच ने कई तरह से समझौते और दवाब बनाने की कोशिश की पर वो काम न आई।

कोच साहिबे आलम को सात साल की सजा

विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट ) कुमार मयंक ने मामले की सुनवाई करते हुए शनिवार को कोच साहिबे आलम को सात साल की कठोर सजा सुनाई सजा के साथ कोच पर आर्थिक दंड भी लगाया। कोच के खिलाफ सजा का एलान होते ही पुलिस ने उनको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। कोर्ट के आदेश के बाद पीड़िता के परिवार ने खुशी जाहिर की परिवार का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद कोच को हुई सजा से उनकी बेटी का मानसिक तनाव कुछ कम होगा।

बता दें कि कोच साहिबे आलम बरेली एथलेटिक संग के सचिव रह चुके हैं उनके खिलाफ उस समय और अन्य मामलों मे भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। कोर्ट के द्वारा दी गई सजा के बाद पीड़िता के परिवार ने खुशी जाहिर की है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story