×

Bareilly News: पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को दो थानों की पुलिस और एसओजी ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा

Bareilly News: शेरगढ़ की तरफ से मोटर साइकिल पर सवार इनामी बदमाश आता दिखाई दिया पुलिस ने बदमाश को रोकने की कोशिश की पर इनामी बदमाश मोटरसाइकिल को वापस करके शेरगढ़ की तरफ भागने लगा।

Sunny Goswami
Published on: 29 Dec 2024 12:24 PM IST
Bareilly News ( Photo- Newstrack )
X

Bareilly News ( Photo- Newstrack )

Bareilly News: बरेली पुलिस ने पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया ,इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए दो थानों की पुलिस के साथ एसओजी टीम भी रही शामिल,बदमाश ने पुलिस पर खुद को घिरता देख फायरिंग कर दी इस दौरान पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया ,पुलिस के द्वारा की गई जवाबी फायरिंग से बदमाश घायल हो गया,घायल बदमाश को पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस को उसके पास एक बाइक, तमंचा ,दो मोबाइल सहित माल बरामद हुआ ।

थाना बहेड़ी पुलिस को शनिवार की रात को राजुनगला चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी शेरगढ़ की तरफ से मोटर साइकिल पर सवार इनामी बदमाश सतीश जाटव पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम सियाठेरी थाना शीशगढ़ आता दिखाई दिया पुलिस ने बदमाश को रोकने की कोशिश की पर इनामी बदमाश मोटरसाइकिल को वापस करके शेरगढ़ की तरफ भागने लगा। जिसके बाद बहेड़ी इंस्पेक्टर संजय तोमर ने शेरगढ़ के थानाध्यक्ष को फोन पर इनामी बदमाश को शेरगढ़ की तरफ भागने की बात बताई जिसके बाद शेरगढ़ पुलिस भी बदमाश को पकड़ने के लिए लग गई। दोनो तरफ से पुलिस से घिरता देख बदमाश ने अपनी मोटरसाइकिल कच्ची सड़क की तरफ मोड़ दी कुछ दूर पर जाकर बदमाश की बाइक फिसलकर गिर गई।

जिसके बाद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर पर गोली लगने से वो घायल हो गया, इस दौरान पुलिस का एक सिपाही गौरव कुमार भी घायल हो गया पुलिस ने बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल ,एक तमंचा,जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस,गंडासा,और दो मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया वही मुठभेड़ में घायल सिपाही का इलाज सीएचसी बहेड़ी में चल रहा है ।

पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर बहेड़ी संजय तोमर, थाना अध्यक्ष शेरगढ़ आशुतोष द्विवेदी, एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार दीपचंद सनी चौधरी अहमद अली वंशराज जितेंद्र कुमार हिमांशु केन, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे ।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story