TRENDING TAGS :
Bareilly Crime News: खेत की रखवाली करने गए किसान का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Bareilly News: मृतक महेंद्र खेती किसानी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे उनकी मौत के बाद पत्नी प्रीति और चार बेटियों पर दुखों का पहाड़ टूट गया।
Bareilly Crime News Today Dead Body of a Farmer Who Went to Guard the Field Was Found
Bareilly News: बरेली खेत की फसल देखने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों को किसान का शव खेत से पड़ा मिला जिस पर उन्होंने हत्या की आशंका जताई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
जाने पूरा मामला
थाना भुता के कचा चकरपुर निवासी 30 वर्षीय मुनेंद्र गुरुवार को खेत पर फसल देखने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचे परिजनों ने उनकी काफी तलाश की मगर उनका कोई सुराग नहीं लगा ।सुबह ग्रामीणों ने उनका शव खेत पर पड़ा देखा तुरंत ही परिजनों को सूचना दी ।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह और चौकी इंचार्ज अंकित तोमर मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया और मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है ।
मृतक महेंद्र खेती किसानी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे उनकी मौत के बाद पत्नी प्रीति और चार बेटियों पर दुखों का पहाड़ टूट गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ,परिवार वालो ने महेंद्र की हत्या की आंशका जताई है।
क्या कहा पुलिस ने
थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि खेत पर एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है ।अभी मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।