×

Bareilly News: अपहृत किशोरी का हावड़ा मे मिला शव,परिजनो ने कलेक्ट्रेट कार्यालय और एसएसपी आफिस में किया हंगामा

Bareilly News: परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे, वहा पहुंचकर उन्होंने एसएसपी अनुराग आर्य को पूरा मामला बताया एसएसपी ने सीओ को मामले के कड़ी कार्यवाही का आदेश दिया

Sunny Goswami
Published on: 10 July 2024 6:31 PM IST
Bareilly News ( Photo- Newstrack)
X

Bareilly News ( Photo- Newstrack)

Bareilly News: अपहृत किशोरी का हावड़ा मे शव मिलने से गुस्साए परिजनों ने आज कलेक्ट्रेट और एसएसपी कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया , कलेक्ट्रेट कार्यालय से निकलकर अपनी गाड़ी मे बैठ रहे एडीएम प्रशासन की गाड़ी का किशोरी के परिजनों ने घेराव किया ,इसके बाद परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे, वहा पहुंचकर उन्होंने एसएसपी अनुराग आर्य को पूरा मामला बताया एसएसपी ने सीओ को मामले के कड़ी कार्यवाही का आदेश दिया ,जिसके बाद परिजन शांत हुए ,पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक ने थाने मे खुद को सरेंडर कर दिया था बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है

थाना कैंट क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी 27 जून को घर से कुछ सामान लेने किए निकली थी फिर वो घर नहीं आई ,उसका आरोप था कि उसकी का अपहरण शेखर मौर्य ने किया है। जिसके चलते उसने 28 जून को शेखर मौर्य सहित पिता मूलचंद ,माता नाथू देवी,भाई सूरज और अर्जुन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था , परिजनों का कहना था कि किशोरी का अपहरण मे शेखर के परिवार वालों का भी हाथ था ,शेखर ने थाना मे आकर खुद को सरेंडर कर दिया ,उनसे पुलिस को बताया कि वो किशोरी के साथ हावड़ा गया था।

वहा दोनो होटल में भी साथ रुके उसने बताया कि रुपए खत्म होने के बाद उसने किशोरी से वापस घर जाने की बात कही ,पर किशोरी घर आने को तैयार नहीं हुई जैसे तैसे उसने किशोरी को घर वापस आने के लिए मनाया और वो ट्रेन मे बैठ गए ,ट्रेन मे बैठे बैठे दोनो ने आत्महत्या का इरादा बना लिया हावड़ा स्टेशन के पास ही दोनो ट्रेन से कूद गए ,युवक ने बताया कि ट्रेन से कूदने के बाद वो बेहोश हो गया जब उसे होश आया तो वो ट्रेन पकड़कर बरेली वापस आ गया ,वही किशोरी की मौत की सूचना वहा की पुलिस ने परिजनों को दी सूचना मिलते ही परिजन हावड़ा पहुंचे और उन्होंने किशोरी का अंतिम संस्कार हावड़ा मे ही कर दिया ,आरोपी युवक पर अपहरण का मुक़दमा पहले से ही दर्ज है अब किशोरी के परिजनों ने अपहरण के मुकदमे को हत्या मे तब्दील कराने पर अड़े है जिसके चलते आज किशोरी के परिजनों ने एडीएम प्रशासन की गाड़ी का घेराव किया , एसएसपी अनुराग आर्य ने सीओ से मामले मे कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story