TRENDING TAGS :
Bareilly News: डिलीवरी के लिए अस्पताल आई महिला से 2 हजार की मांग, बीजेपी महिला नेता ने एसडीएम से की शिकायत
Bareilly News: ,महिलाओ ने मामले की जानकारी बीजेपी महिला नेता रोली भदौरिया से की , बीजेपी नेता ने फोन पर एसडीएम मीरगंज से की मामले की शिकायत
Bareilly News: सरकार का आदेश है कि सरकारी अस्पताल में होने वाली डिलीवरी निशुल्क की जाएगी पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो मे कुछ महिलाए दिख रही है महिलाओ ने जच्चा बच्चा वार्ड के स्टाफ पर आरोप लगाया है। कि उनसे डिलीवरी होने के स्टाफ ने दो से तीन हजार रुपए की मांग की है। ,महिलाओ ने मामले की जानकारी बीजेपी महिला नेता रोली भदौरिया से की , बीजेपी नेता ने फोन पर एसडीएम मीरगंज से की मामले की शिकायत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज के जच्चा बच्चा वार्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे महिलाए डिलीवरी स्टाफ पर रुपए लेने का आरोप लगा रही है। कि उनसे स्टाफ नर्स ने डिलीवरी के तीन हजार रुपए की मांग की थी नर्स ने बोला था कि बच्चा उल्टा पैदा हुआ है । इस लिए तीन हजार रुपए देने होंगे जिसके बाद बड़ी मुश्किल से 1500 रुपए नर्स ने हमसे लिए , महिला ने वीडियो में बताया कि उनके सामने पांच डिलीवरी हो चुकी है । सभी लोगो से रुपए लिए बैगर डिलीवरी नही की जा रही हैभारतीय जनता पार्टी की महिला नेता रोली भदौरिया ने बताया कि उनके पास बुधवार को कुछ महिला आई जिन्होंने उनको बताया कि अस्पताल में तीन हजार से लेकर चार हजार रूपए की डिलीवरी की मांग की जा रही है । उन्होंने कहा कि सरकार का आदेश है कि डिलीवरी निशुल्क की जायेगी कोई भी रुपया स्टाफ को नही दिया जायेगा
इसके बाद भी सीएचसी पर बिना रुपए दिए डिलीवरी नही की जा रही है उन्होंने मामले की शिकायत एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता से की हैआपको बता दे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पर रोज करीब चार से पांच डिलीवरी होती है। ,लगभग सभी लोगो से रुपए लिए बैगर सीएचसी पर डिलीवरी नही की जाती ,अब देखना होना कि ज़िम्मेदार इस वीडियो के वायरल होने से आरोपी पर क्या कार्यवाही करते हैचिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनयपाल ने बताया कि डिलीवरी कराने पर रुपए की मांग की बात उनके संज्ञान में आई है ।, मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगीएसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने बताया कि उनको शिकायत मिली थी कि सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के नाम पर रुपए मांगे जा रहे है ,उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को बोल दिया है रुपए मांगने की बात सामने आई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी