×

Bareilly News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस-सपा पर जमकर साधा निशाना, कहा- दोनों पार्टी बाबा साहेब का नहीं करती सम्मान

Bareilly News: उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने कभी बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान नहीं किया। ये लोग हमेशा से उनके विरोधी रहे हैं। कांग्रेस ने अपनी सरकार में बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया।

Sunny Goswami
Published on: 24 Dec 2024 7:37 PM IST
Bareilly News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस-सपा पर जमकर साधा निशाना, कहा- दोनों पार्टी बाबा साहेब का नहीं करती सम्मान
X

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस-सपा पर जमकर साधा निशाना (newstrack)

Bareilly News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वां प्रांतीय अधिवेशन महात्मा ज्योति फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय के अटल सभागार में शुरू हुआ। तीन दिवसीय इस अधिवेशन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने बाद में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में आकर मैं 30 साल के बच्चे जैसा महसूस कर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि मैं आपको बता नहीं पाऊंगा कि आज पार्टी अधिवेशन के मुख्य अतिथि के रूप में यहां उपस्थित होकर मुझे कितना गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह अनुभव वही व्यक्ति कर सकता है जिसकी अधिवेशन की शुरुआत पंडाल के अंत में बैठकर हुई हो और आज वह यहां मुख्य अतिथि के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि हमारी कई पीढ़ियां आजादी की लड़ाई में गुजर गईं। उनके सपनों का भारत बनाने की जिम्मेदारी युवाओं की है। एबीवीपी के तीन दिवसीय अधिवेशन में 17 जिलों से करीब 1000 विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।

इसमें मुख्य रूप से परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा और बृज प्रांत संगठन मंत्री आशु श्रीवास्तव पिछले एक सप्ताह से यहां डेरा डाले हुए हैं, जबकि मंच पर आरएसएस के बृज प्रांत संघ चालक शशांक भाटिया, मेयर उमेश गौतम और भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह शाक्य मौजूद रहे। इस अधिवेशन का उद्देश्य संगठन के कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाना, शैक्षिक मुद्दों पर चर्चा करना और आगामी कार्ययोजनाओं की रूपरेखा तैयार करना है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने कभी बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान नहीं किया। ये लोग हमेशा से उनके विरोधी रहे हैं। कांग्रेस ने अपनी सरकार में बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया।

सपा नेता आजम खान कई बार बाबा साहब का अपमान कर चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी हमेशा बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि 2047 तक कांग्रेस केंद्र में और सपा प्रदेश में सरकार नहीं बना पाएगी। इस अवसर पर डा. विनोद पागरानी, ​​विधायक श्याम बिहारी लाल, संजीव अग्रवाल, मेयर डा. उमेश गौतम, सांसद छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, शाहिद सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी व अन्य नेता मौजूद रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story