×

Bareilly News: डिंपल यादव के जन्मदिन पर 47 बार खून से लिखा संविधान जिंदाबाद, दी बधाई

Bareilly News: बरेली जिले के एक सपा नेता ने डिंपल यादव का जन्मदिन कुछ अलग अंदाज में मनाया उन्होंने अपने खून से पोस्टर पर 47 बार संविधान जिंदाबाद लिखकर और केक काटकर डिंपल यादव का जन्मदिन मनाया

Sunny Goswami
Published on: 15 Jan 2025 10:47 PM IST
Bareilly News (social media)
X

Bareilly News (social media)

Bareilly News: समाजवादी पार्टी की नेता और मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधु डिंपल यादव का आज 47 वा जन्मदिन है जिसको प्रदेश में अलग अलग शहरों में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मना रहे हैं, बरेली जिले के एक सपा नेता ने डिंपल यादव का जन्मदिन कुछ अलग अंदाज में मनाया उन्होंने अपने खून से पोस्टर पर 47 बार संविधान जिंदाबाद लिखकर और केक काटकर डिंपल यादव का जन्मदिन मनाया और उन्हें बधाई दी , सपा नेता ने मोदी और योगी सरकार पर आरोप लगाया कि जबसे इनकी सरकार आई है तब से संविधान खतरे में पड़ गया है ।

समाजवादी पार्टी के नेता संजीव सक्सेना प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं उन्होंने आज अपने घर पर डिंपल यादव के जन्मदिन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे उन्होंने केक काटकर सपा नेता डिंपल यादव को उनके जन्मदिवस की बधाई दी ,साथ ही सपा नेता ने डॉक्टर के द्वारा सीरिंज से अपना खून निकलवाकर घर पर रखे बोर्ड पर अपने खून से 47 बार संविधान जिंदाबाद लिखा उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए उनके खून की एक एक बूंद न्योछावर है। साथ ही मोदी सरकार और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जबसे देश में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार आई है तब से संविधान खतरे में आ गया है ।हम अपनी नेता डिंपल यादव 47 वा जन्मदिन महिला सशक्तिकरण और संविधान दिवस के रूप में मना रहे है । मैं शपथ लेता हू कि संविधान की हिफाजत के लिए आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा ।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story