×

Lok Sabha Chunav 2024: बरेली में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, चुनाव की तैयारियां पूरी

Bareilly News: बरेली पुलिस की जनपद के सभी नागरिकों से अपील है कि मतदान के लिये समस्त आवश्कतायें व तैयारिया पूरी कर ली गयी है, सभी मतदाता निर्भय होकर मतदान करें।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh SharmaReport Sunny Goswami
Published on: 5 May 2024 11:00 PM IST
Lok Sabha Chunav 2024
X

Lok Sabha Chunav 2024 (Pic:Newstrack)

Bareilly News: जनपद में लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। ये चुनाव आवंला लोकसभा क्षेत्र और बरेली लोकसभा के आठ विधानसभा क्षेत्रों मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिथरी चैनपुर, बरेली शहर, कैण्टोमेंट और आवंला में शामिल हैं। आदर्श आचार संहिता में शामिल निर्देशों के तहत चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

चुनाव को लेकर सूरक्षा बलों की तैयारियां पूरी

मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, झारखण्ड एसएपी, पंजाब बीडब्लूएचजी तथा पीएसी जवानों के साथ जनपद सोनभद्र, चन्दौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, यूपीपीसीएल, ईओडब्लू, जीआरपी आगरा/झॉसी तथा यूपीपीएसएसएफ, मथुरा के सिविल पुलिस के उपनिरीक्षक/मुख्य आरक्षी/आरक्षी के साथ जनपद खीरी, कौशाम्बी, शाहजहॉपुर, फतेहगढ़, गोरखपुर व महोबा के होमगार्ड्स को लगाया गया है। इन बलों 6 मई को सूबह एफसीआई गोदाम परसाखेड़ा से निर्धारित बसों में पोलिंग पार्टियों के साथ मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किया जायेगा।

असामाजिक तत्वों पर पुलिस की लगातार निगरानी

ऐसे सभी असामाजिक तत्वों पर बरेली पुलिस की लगातार निगरानी है, मतदान को किसी भी प्रकार से प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। बरेली पुलिस की जनपद के सभी नागरिकों से अपील है कि मतदान के लिये समस्त आवश्कतायें व तैयारिया पूरी कर ली गयी है, सभी मतदाता निर्भय होकर स्वतन्त्र रूप से अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

3089 मतदान केंद्रों पर होनी है वोंटिग

दरअसल, जनपद में तीसरे चरण के लिए 1644 मतदान स्थल 3089 मतदान केंद्रों पर मतदान होना है। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए आवश्यक व्यवस्थायें पूरी कर ली गयी है तथा मतदान को प्रभावित करने वाले संभावित 85149 व्यक्तियों पर धारा-107/116 की कार्यवाही की गयी है। जिनमें से 68845 व्यक्तियों को धारा-116 द0प्र0सं0 के तहत पाबन्द कराया गया है। इसके अतिरिक्त 2247 व्यक्तियों को धारा-151 के तहत उनकी गतिविधियों के आधार पर गिरफ्तार करते हुये न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। 2094 व्यक्तियों पर धारा-110 जी तथा 71 व्यक्तियों पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है।

इतने लाख वाहनों का हुआ चालान

जनपद के सभी हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों की लगातार निगरानी की जा रही है। अपराध के द्वारा अवैध सम्पत्ति अर्जित करने वाले 42 अपराधियों के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट के 10 अभियोगों पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा गया है। चुनाव की तैयारियों के दौरान न्यायालय से प्राप्त 4001 गैर जमानतीय वारण्टों का तामीला करते हुये 1477 व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय के भेजा गया है। जनपद में लोकसभा निर्वाचन की घोषणा होने के बाद से ही 84 फ्लाइंग स्वाक्ड तथा 84 एसएसटी का गठन कर 10 अन्तर्राज्यीय, 27 अन्तर्जनपदीय बैरियर तथा अन्य संवेदनशील स्थानों पर फ्लाइंग स्वाक्ड/एसएसटी तथा स्थानीय पुलिस के द्वारा चैकिंग करते हुये कुल 814379 वाहनों की चैकिंग कर कुल 7923050 का चालान किया गया।

इस दौरान 403 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुये 5901 देशी शराब, 117 लीटर अग्रेंजी शराब, 442 ली अवैध शराब बरामद की गयी। इस दौरान 155 व्यक्तियों की गिरफ्तारी करते हुये उनके कब्जें से 34 किग्रा गांजा, 18 किग्रा चरस, 40 कि0ग्रा0 अफीम, 10 कि0ग्रा0 स्मैक व 9 किग्रा डोडा व 10122 किग्रा अन्य मादक पदार्थ जिनकी कुल कीमत रू0 149207470 बरामद किया गया, नशे का कारोबार करने वाले 03 व्यक्तियों के विरूद्ध PIT-NDPS की कार्यवाही तथा 04 व्यक्तियों के विरूद्ध 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुये रू0-15878589 की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी। वर्ष 2024 में इस दौरान 131 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुये 02 अवैध शस्त्र फैक्ट्री सहित 139 अवैध शस्त्र व 265 कारतूस भी बरामद किये गये है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story