×

Bareilly News: जिलाधिकारी ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर एफआईआर करने के दिए निर्देश

Bareilly News: सरकारी जमीनें जिनमें पूर्व में अवैध कब्जा हटवाये गये हों लेकिन पुनः कब्जा हो गया हो, ऐसी स्थिति में एफआईआर कराई जाये। इसके साथ ही जहां चक रोडों पर अवैध कब्जा है उस पर भी नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए।

Sunny Goswami
Published on: 18 Nov 2024 5:34 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News

Bareilly News: बरेली जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मीरगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के तहत लोगो की शिकायतों को सुन संबंधित अधिकारियों को शिकायतों को अति शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के साथ ही इस दौरान उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर एफआईआर करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी को सम्पूर्ण समाधान दिवस में बिजली, राशन कार्ड, विधवा पेंशन, राजस्व, पुलिस, चकबंदी, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास विभाग आदि से संबंधित कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुई डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज के तहसील दिवस में जिस गांव की सबसे अधिक शिकायतें आई है, उस गांव का भ्रमण कर शिकायत का निस्तारण करें। उपजिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता को निर्देश दिए कि ऐसी सरकारी जमीनें जिनमें पूर्व में अवैध कब्जा हटवाये गये हों लेकिन पुनः कब्जा हो गया हो, ऐसी स्थिति में एफआईआर कराई जाये। इसके साथ ही जहां चक रोडों पर अवैध कब्जा है उस पर भी नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए।

रविन्द्र कुमार ने तहसील मीरगंज से आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जिस गांव से तथा जिस विभाग की सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं। सम्बंधित अधिकारी उस गांव में जाकर शिकायतों का संतोषजनक निस्तारण करायें। आईजीआरएस के निस्तारण में सी श्रेणी आने पर, सुधार करने के भी निर्देश दिये गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसपी सिटी मानुष पारीक, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह, उप जिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता, तहसीलदार मीरगंज डॉक्टर विशाल कुमार शर्मा सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story