×

Bareilly News: जिलाधिकारी ने देखे सात अधिकारियां के वेतन रोकने के क्यों दिए निर्देश

Bareilly News: आज की बैठक में जिलाधिकारी ने शिकायतों की संख्या के आधार पर संबंधी अधिकारियों से जानकारी ली कि वे उक्त ग्रामों में गये हैं अथवा नहीं तथा ग्रामों में ना जाने वाले पॉच अधिकारियों (पी.डी.डी.आर.डी.ए, डी.एस.ओ, कृषि, चिकित्सा व स्टाम्प रजिस्ट्रेशन)े का वेंतन रोकने के निर्देश दिये।

Sunny Goswami
Published on: 23 Nov 2024 10:23 PM IST
Bareilly News (Pic- News Track)
X

 Bareilly News (Pic- News Track)

Bareilly News: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शनिवार को विकास भवन मे विकास/निर्माण कार्यो /आकांक्षात्मक विकास खण्डों/आई.जी.आर.एस व खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे शिकायतों के निस्तारण की जानकारी प्राप्त की इस दौरान उन्होंने कई अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिएपिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस में जो शिकायतें प्राप्त हुई थी उनमें से सर्वाधिक शिकायतों वाले गांव का भ्रमण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिये गए थे ।

आज की बैठक में जिलाधिकारी ने शिकायतों की संख्या के आधार पर संबंधी अधिकारियों से जानकारी ली कि वे उक्त ग्रामों में गये हैं अथवा नहीं तथा ग्रामों में ना जाने वाले पॉच अधिकारियों (पी.डी.डी.आर.डी.ए, डी.एस.ओ, कृषि, चिकित्सा व स्टाम्प रजिस्ट्रेशन)े का वेंतन रोकने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने कहा कि नवम्बर माह की शिकायतों के सबंध में दिसम्बर माह में जानकारी ली जायेगी। जहॉ चार या चार से अधिक शिकायतें हैं तो जनपद स्तरीय अधिकारी वहॉ स्वयं जायें और इससे कम शिकायते प्राप्त होने पर अधिनस्थ को भेजें और कारणों की जॉच कर निवारण करें।

हेल्पलाइन और ऑफलाइन शिकायतों की समीक्षा में पाया गया कि प्रोबेशन, दिव्यांगजन, समाज कल्याण, उप निदेशक कृषि, जल निगम (ग्रामीण)े की शिकायतें सर्वाधिक आ रही हैं। बैठक में असंतुष्ट फीडबैक वाले शिकायतों की भी समीक्षा की गयी और निर्देश दिये गये कि तहसील आंवला व बहेड़ी में पुनः असन्तुष्ट फीडबैक आया तो कार्यवाही की जायेगी। ब्लाक स्तर पर फतेहगंज पश्चिमी आलमपुर जाफराबाद मीरगंज, भोजीपुरा, रामनगर, शेरगढ़ को सुधार करने के निर्देश दियेइस दौरान बी.डी.ओ मीरगंज ने बताया कि मुख्यतः शिकायतें आवारा पशुओं की हैं। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि अवशेष तीन न्याय पंचायतों में तीन माह के भीतर गोशालायें तैयार करायी जायें।तहसील स्तर पर सर्वाधिक शिकायतें फरीदपुर, सदर तथा नवाबगंज में पायी गयी जिसमें सुधार करने के निर्देश दिये । नगर पंचायत फरीदपुर तथा नगर पालिका बहेड़ी से भी बहुत अधिक शिकायतें आने पर डीएम ने दोनो अधिशासी अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिये

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रोबेशन कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय का डी.सी.एन.आर.एल.एम निरीक्षण करें और यह देखें कि जितने आवेदन आते हैं उतने रजिस्टर में चढ़ते हैं या नहीं। बैठक में रिपिटेट शिकायतों /सी श्रेणी की शिकायतों की भी समीक्षा की गयी और निर्देश दिये गये कि एक ही व्यक्ति यदि विभिन्न छदम नामों से शिकायत करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायें, शिकायतों के डिफाल्टर होने से तीन दिन पूर्व करें अनिवार्य रुप से निस्तारण करा दिया जाये। समस्त सी.एस.सी. प्रभारियों को चेतावनी दें कि किसान सम्मान निधि योजना में किसानों की खतौनी भली प्रकार से स्कैन कर अपलोड करें और यदि पूर्व से आवेदन है तो नवीन अवेदन न करें इसकी जांच की जायेगी कमी पाये जाने पर कठोर कार्यवाही भी की जायेगी।

जिन बी.एल.ओ द्वारा 18 प्लस आयु वर्ग वालों तथा महिला मतदाता के कम फार्म दिये जा रहे हैं, उन बी.एल.ओ को शीघ्र सक्रीय करें और कल वे पूरे दिन फील्ड में रहें और कार्य में गति लायें।बैठक में निर्देश दिये कि फैमिली आई.डी में 01 लाख 41 हजार का लक्ष्य है शासन द्वारा ऐसे पेंशन लाभार्थियों और किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की सूचि भेजी गयी है, जिसका राशन कार्ड नहीं है और उनकी फैमिली आई.डी बननी है जिसे बी.डी.ओ स्तर पर उपलब्ध करा दिया गया है। अगले माह तक 50 हजार फैमिली आई.डी बनाने के निर्देश दिये गये।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विश्राम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story