TRENDING TAGS :
Bareilly News: जिलाधिकारी ने महाशिवरात्रि को लेकर नाथ मंदिरों का किया निरीक्षण, दिये ये खास निर्देश
Bareilly News: जिलाधिकारी ने कैंट स्थित धोपेश्वर नाथ मंदिर, थाना किला क्षेत्र में अलखनाथ मंदिर, थाना सुभाष नगर क्षेत्र में तपेश्वर नाथ मंदिर एवं थाना बारादरी क्षेत्र में वनखंडी नाथ मंदिर का भौतिक रूप से निरीक्षण किया
Bareilly News (Image From Social Media)
Bareilly News: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सोमवार को महाशिवरात्रि के पर्व को शांतिपूर्ण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने दृष्टिग के चलते जिले के प्रमुख नाथ मंदिरों का निरीक्षण कर वहा की व्यवस्थाओं को देखा । महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओ को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े उसके लिए अधिकारियो को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कैंट स्थित धोपेश्वर नाथ मंदिर, थाना किला क्षेत्र में अलखनाथ मंदिर, थाना सुभाष नगर क्षेत्र में तपेश्वर नाथ मंदिर एवं थाना बारादरी क्षेत्र में वनखंडी नाथ मंदिर का भौतिक रूप से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में साफ-सफाई, उचित प्रकाश तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। महाशिवरात्रि के पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने के संबंध में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। रविंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर में पीने का पानी, सी0सी0टी0वी0 कैमरे तथा पार्किंग आदि की व्यवस्था उचित रखी जाये, जिससे मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।निरीक्षण के दौरान आगामी महाशिवरात्रि एवं होली त्योहार को शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु सतत मॉनिटरिंग एवं सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए तथा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने व भीड़ नियंत्रण व यातायात प्रबंधन के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। रविंद्र कुमार ने निरीक्षण के दौरान वनखंडी नाथ मंदिर में बनी गौशाला को भी देखा जहां पर सभी व्यवस्थाएं उचित पायी गयी। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।