×

Bareilly News: जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट मे किया निरीक्षण देखे किस पर कार्यवाही के दिए निर्देश

Bareilly News: निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एलबीसी को निर्देश दिए कि आय तथा जाति प्रमाण पत्र के जो भी आवेदन आते हैं उन्हें रजिस्टर में अवश्य अंकित किया जाए तथा यह भी अंकित किया जाए कि उसे संबंधित तहसील द्वारा कब जारी किया गया है

Sunny Goswami
Published on: 21 Nov 2024 7:11 PM IST
Bareilly News (Pic- News Track)
X

 Bareilly News (Pic- News Track)

Bareilly News: बरेली जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न अनुभागों/पटलों का औचक निरीक्षण किया जिसमे जन सामान्य से संबंधित कार्य को तत्परता से कराए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिएजिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने न्याय सहायक, पेट्रोलियम सहायक, स्थानीय निकाय एवं आंगल अभिलेखागार आदि कार्यालयों का निरीक्षण कर अभिलेखों एवं पंजिकाओं के उचित रख-रखाव, कार्यालय में कार्य के प्रति बेहतर माहौल बनाने तथा जनसामान्य से संबंधित कार्यों को तत्परता से कराए जाने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एलबीसी को निर्देश दिए कि आय तथा जाति प्रमाण पत्र के जो भी आवेदन आते हैं उन्हें रजिस्टर में अवश्य अंकित किया जाए तथा यह भी अंकित किया जाए कि उसे संबंधित तहसील द्वारा कब जारी किया गया है

निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि पेट्रोल पम्प NOC सम्बन्धी कागजों का रख रखाव भली प्रकार नहीं किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि जो भी आयोग से आवेदन आते हैं उसकी एंट्री भली प्रकार नहीं हो रही है, जिस पर पटल सहायक पर कार्यवाही के निर्देश भी दिये गये।निरीक्षण के दौरान नगर पालिका सहायक को निर्देश दिए गए कि नगर निकायवार 2023-24 में कितना पैसा स्वीकृत हुआ है इसका एक पत्र बनाकर प्रस्तुत करें। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story