×

Bareilly News: जिलाधिकारी ने बीएसए कार्यालय में मारा छापा, एक शिक्षक को किया निलंबित, मचा हड़कंप

Bareilly News: बरेली जिले में कार्यभार संभालने के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार लगातार किसी ने किसी विभाग में छापा मारते रहते है सोमवार को जिलाधिकारी ने जिला बेसिक अधिकारी के कार्यालय में छापा मारा, कार्यालय में बिना अवकाश के आए सहायक अध्यापक को जिलाधिकारी ने बीएसए को शिक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया है।

Sunny Goswami
Published on: 5 Feb 2024 7:15 PM IST
District Magistrate raided BSA office, suspended a teacher
X

जिलाधिकारी ने बीएसए कार्यालय में मारा छापा, एक शिक्षक को किया निलंबित: Photo- Newstrack

Bareilly News: बरेली जिले में कार्यभार संभालने के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार लगातार किसी ने किसी विभाग में छापा मारते रहते है सोमवार को जिलाधिकारी ने जिला बेसिक अधिकारी के कार्यालय में छापा मारा, कार्यालय में बिना अवकाश के आए सहायक अध्यापक को जिलाधिकारी ने बीएसए को शिक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया है, जिलाधिकारी की कार्यवाही से जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

बता दें सोमवार को जिलाधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी को कार्यालय में आता देख विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के होश उड़ गए, जिलाधिकारी को निरिक्षण के समय सहायक अध्यापक अभिषेक कुमार प्राथमिक विद्यालय बरकतपुर ब्लॉक भूता विद्यालय से बिना अवकाश के जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में अपना कार्य करते हुए मिल गए जिलाधिकारी ने विद्यालय से बिना अवकाश लिए जिला कार्यालय आने पर शिक्षक अभिषेक कुमार पर कार्यवाही करते हुए उनको निलंबित करने का आदेश दिया, जिलाधिकारी की कार्यवाही से जिले के बेसिक शिक्षा विभाग मे हड़कंप मच गया।

विभाग के अधिकारी रहे मौजूद

जिलाधिकारी ने इसके बाद जिला बेसिक अधिकारी संजय को कार्यालय में कोई हादसा न हो इससे बचने के लिए बाहर रखे इन्वर्टर की बैटरीयों को सुरक्षित स्थान पर रखने के दिए निर्देश, डीएम ने कार्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के भी दिए निर्देश निरिक्षण के दौरान डीएम रविन्द्र कुमार के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सहित विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय को निर्देश दिए कि कोई भी शिक्षक अपने निजी कार्य से बिना अवकाश अथवा अनुमति के जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय नहीं आएंगे यह हिदायत जिले के समस्त शिक्षको को दे दी जाए किसी भी शिक्षक की शिकायत उनको मिलती है कि वो बिना अवकाश के जिला कार्यालय आया है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story