TRENDING TAGS :
Bareilly News: जिलाधिकारी ने निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण, मचा हड़कंप
Bareilly News: निरीक्षण के दौरान रविन्द्र कुमार ने निर्देश दिये कि वोटरों की जो भी समस्या हो उसके लिये हेल्पलाइन वेबसाइट तथा सम्बन्धित बी.एल.ओ. से सम्पर्क किया जाए बी.एल.ओ की सूची कन्ट्रोल रुम में भी चस्पा करवायी जाये।
Bareilly News: जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने शुक्रवार को लोकसभा निर्वाचन-2024 (Lok Sabha Election 2024) के लोकसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने की दृष्टि से कलेक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने आयोग को सूचनाओं का समय से प्रेषण करने, आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों का समय से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।
इन माध्यमों से करें जब्तीकरण की कार्यवाही
निरीक्षण के समय एफएसटी तथा एसएसटी टीमों की लोकेशन की जानकारी रखने, उनकी गाड़ियों में जीपीएस के माध्यम से मॉनिटरिंग करने, सी विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करवाने, ईएसएमएस (इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से जब्तीकरण की कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये गये।
वोटरों की समस्या को त्तकाल करें समाधान
निरीक्षण के दौरान रविन्द्र कुमार ने निर्देश दिये कि वोटरों की जो भी समस्या हो उसके लिये हेल्पलाइन वेबसाइट तथा सम्बन्धित बी.एल.ओ. से सम्पर्क किया जाए बी.एल.ओ की सूची कन्ट्रोल रुम में भी चस्पा करवायी जाये। जो भी राजनैतिक पार्टी से सम्बन्धित विज्ञापनों को काटकर एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति) में अवश्य रखा जाये। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रुम सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।