×

Bareilly News: पोलिंग बूथ पर हुई गड़बड़ी तो होगी कार्यवाई: जिलाधिकारी

Bareilly News: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी तैयारियों में लगे हैं। आज बैठक कर उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी होने पर सख्त कार्रवाई होगी।

Sunny Goswami
Published on: 6 April 2024 7:06 PM IST
जिलाधिकारी ने की बैठक।
X

जिलाधिकारी ने की बैठक। (Pic: Newstrack)

Bareilly News: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ प्रथम चरण में मतदान होने वाली पीलीभीत लोकसभा की बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया तथा समस्त जोनल एवं सेक्टर अधिकारियों तथा एफएसटी व एसएसटी के अधिकारियों के साथ तहसील बहेड़ी स्थित सभागार में बैठक कर निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं कुशलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई

बैठक में जिलाधिकारी ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये गये कि पोलिंग के दिन किसी भी बूथ पर कोई गड़बड़ी करता है तो सम्बंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। दिव्यांग व 85 आयु वर्ग के मतदाताओं की सूची, सम्बंधित बीएलओ व कन्ट्रोल रुम का नम्बर अपने पास अवश्य रखें। सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये गये कि बूथों का निरीक्षण कर लें तथा वेबकास्टिंग हेतु चयनित बूथों में कैमरा कहां लगना है, जहां से वोटर और मतदान कार्मिक लोग स्पष्ट दिखाई दें उसका भी चिन्हांकन कर लें। वेबकास्टिंग हेतु बूथ पर विद्युत व्यवस्था तथा यह भी देख लें कि कैमरे से विद्युत प्लग की दूरी सात मीटर से ज्यादा ना हो। सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये गये कि अपने-अपने दायित्वों को निर्वहन पूरी निष्ठा से करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाये।


मतदाताओं को किया जाए जागरुक

बैठक में रविन्द्र कुमार ने बीएलओ को निर्देश दिये गये कि घर-घर जाकर शतप्रतिशत वोटर पर्ची बांटी जायें तथा सभी मतदाताओं को ‘माई बूथ‘ एप डाउनलोड करायें और मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जाये। एफएसटी/एसएसटी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि गाड़ियों की चेंकिग के समय गाड़ी की डिग्गी खोलने व बंद करने तक की वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाये तथा रजिस्टर में समस्त सूचनाएं भरी जायें। जो गाड़ी संदिग्ध दिखे उसे ही रोका जाये। गाड़ी से जो भी वस्तु सीज की जाये उसका पता, गाड़ी नम्बर आदि रजिस्टर पर अंकित कर रजिस्टर मेनटेन रखा जाये।

आराजक तत्वों का पहले कराएं मतदान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने बैठक में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि सेक्टर पुलिस अधिकरियों के साथ समन्वय बनाकर रखें। जब चुनाव कराकर जिस गाड़ी से पोलिंग पार्टियां लौटती हैं तो उन गाड़ियों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी रहे यह सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी पुलिस कर्मी अपने-अपने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर लें तथा चुनाव के दिन ऐसे कौन-कौन लोग हैं जो बवाल उत्पन्न कर सकते हैं उसकी सूची बनाकर उनका मतदान पहले करवाया जाए। इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, उप जिलाधिकारी बहेड़ी अजय कुमार उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story