Bareilly News: जिलाधिकारी ने की विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा, खराब पड़े हैंडपम्प को ठीक कराने के दिए निर्देश

Bareilly News: मनरेगा कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये, जिससे गरीब जन को रोजगार मिल सके, समाज कल्याण से संबंधित विभागों द्वारा छात्रवृत्ति वितरण की भी समीक्षा की गयी।

Sunny Goswami
Published on: 7 Jun 2024 10:09 AM GMT
Bareilly News
X

Bareilly News

Bareilly News: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में बैठक कर सीएम डैशबोर्ड/आईजीआरएस, गौशाला निर्माण, डेंगू/मलेरिया की रोकथाम, वृक्षारोपण, छात्रवृत्ति, हैंडपंप मरम्मत तथा मनरेगा सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर विकास कार्यों को गति प्रदान करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में माह फरवरी 2024 में सी०एम० डैशबोर्ड के कार्य में प्राप्त श्रेणी बी, सी.डी.ई. पाने वाले विभागों की समीक्षा की गयी और जिन विभागों की स्थिति खराब है उनसे अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। बैठक में आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त रिपिटेट शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

खराब हैंडपम्पों, उनके रिबोर व मरम्मत कार्य की समीक्षा की गयी और निर्देश दिये गये कि यथाशीघ्र समस्त हैंडपम्पों को सही कराया जाये, जिससे गर्मी के दृष्टिगत आम जनता को पीने के पानी की असुविधा ना हो।जिलाधिकारी ने बैठक में गौशाला निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति एवं अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गयी और निर्देश दिये कि जिन गौशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें हैंडओवर कर दिया जाये।डेंगू/मलेरिया की रोकथाम से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी और निर्देश दिये गये कि जो ब्लाक डेंगू/मलेरिया से प्रभावित रहते हैं उन ब्लाकों में झाड़ियां की कटाई, साफ-सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव, फागिंग आदि का कार्य कराया जाये, जिससे मच्छर पनपने ना पाये।

मनरेगा कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये, जिससे गरीब जन को रोजगार मिल सके। समाज कल्याण से संबंधित विभागों द्वारा छात्रवृत्ति वितरण की भी समीक्षा की गयी।पौधारोपण हेतु प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष विभाग द्वारा भूमि का चिन्हांकन करते हुये गड्ढे खुदवाने के निर्देश दिये गये।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश यादव, समस्त बीडीओ व एडीओ पंचायत सहित सम्बंधित अधिकारीगण कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story