×

Bareilly News: जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा के केंद्रों से संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक

Bareilly News: डीएम रविन्द्र कुमार ने बैठक में शासन और बोर्ड के निर्देशों तथा निर्धारित मानकों का अनुपालन करते हुए केंद्र निर्धारण के संबंध में कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Sunny Goswami
Published on: 22 Nov 2024 7:49 PM IST
District Collector holds meeting with officials from board examination centres
X

जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा के केंद्रों से संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक: Photo- Newstrack

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण संबंधी समिति की बैठक की जिसमें उन्होंने अधिकारियों को बोर्ड द्वारा तय किए गए मानक के हिसाब से केंद्र बनाने के निर्देश दिए।

डीएम रविन्द्र कुमार ने बैठक में शासन और बोर्ड के निर्देशों तथा निर्धारित मानकों का अनुपालन करते हुए केंद्र निर्धारण के संबंध में कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि पिछले साल जितने भी परीक्षा केन्द्र बने थे, उनमे से यदि कुछ को इस बार हटाया गया है तो किन कमियों के आधार पर हटाया गया उसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत कि जाये।

परीक्षा केन्द्र बनाने के मानकों पर हुई चर्चा

उन्होंने कहा कि जो नये परीक्षा केन्द्र चयनित किये गये हैं वह सभी मानकों को पूर्ण करते हैं या नहीं, इसकी भी रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि जिले में जो भी नये परीक्षा केन्द्र बनाये जाएंगे वह क्षेत्र के उपजिलाधिकारी की संस्तुति के बाद ही बनाये जाएंगे। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि जिले में किसी भी तहसील क्षेत्र में इस बार नये परीक्षा केंद्र जो बनाए गए हैं। उन केंद्रों पर समस्त मानक पूर्ण है कि नही इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, उप जिलाधिकारी आंवला, बहेड़ी, फरीदपुर, मीरगंज व नवाबगंज सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story