TRENDING TAGS :
Bareilly News: गौशाला का DM ने किया निरीक्षण, अपने हाथों से गौवंशों को खिलाया गुड़, बंद बायो गैस प्लांट शुरू करने के निर्देश
Bareilly News: ठंड के दृष्टिगत समस्त रैन बसेरे को सक्रिय कर उसमें आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे साफ-सुथरे रजाई गद्दे गर्म पानी अलावा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
Bareilly News: बरेली जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सोमवार को बरेली जिले की नगर पंचायत मीरगंज द्वारा संचालित कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया निरीक्षण मे उन्हें गौशाला में व्यवस्था सही मिली इसके बाद उन्होंने पास मे बने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया डीएम ने रैन बसेरा का बोर्ड बाहर लगवाने के निर्देश दिए जिससे ठंड के मौसम में खुले आसमान में सोने वाले लोगो को रैन बसेरा का पता चल सके।
रविन्द्र कुमार निरीक्षण के दौरान पहले हाईवे स्थित गौशाला पहुंचे जिसमे गौशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था उचित पायी गयी तथा गायों के लिए हरे चारे व जियो टैगिंग की उचित व्यवस्था मिली। डीएम ने गौशाला में गोवंशों को ठंड से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने व जूट का बोरा आदि लगाने के निर्देश दिये निरीक्षण के समय जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गायों को हाथो से गुड़ भी खिलाया , गौशाला में बंद बायोगैस प्लांट को संचालित करने के निर्देश दिए।
इसके बाद रविंद्र कुमार पास में बने नगर पंचायत मीरगंज द्वारा संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया निरीक्षण के समय निर्देश दिए कि रैन बसेरा के बाहर एक बोर्ड लगाया जाए जिससे जिसमें लिखवाया जाए कि रैन बसेरे में शीत ऋतु से बचाव हेतु उचित व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध है रेन बसेरा का प्रचार प्रसार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिससे आमजन को जानकारी हो सके कि वह खुले आसमान में सोने के बजाय रैन बसेरे का लाभ उठा सकें ठंड के दृष्टिगत समस्त रैन बसेरे को सक्रिय कर उसमें आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे साफ-सुथरे रजाई गद्दे गर्म पानी अलावा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के समय एस0पी0 सिटी मानुष पारीक सहित सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।