×

Bareilly News: जिलाधिकारी ने दिए गर्भवती महिलाओं के आधार कार्ड बनवाने सहित कुपोषित बच्चों को एनआरसी भेजने के निर्देश

Bareilly News: जिलाधिकारी ने विकास खण्ड शेरगढ़ व मझगवां में प्रदेश स्तर पर कम फीडिंग पाए जाने तथा विकास खण्ड बहेड़ी, दमखोदा व फतेहगंज पश्चिमी में पोषण ट्रैकर पर वजन/ऊंचाई आदि की फीडिंग सही न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।

Sunny Goswami
Published on: 18 Dec 2024 10:01 PM IST
Bareilly News: जिलाधिकारी ने दिए गर्भवती महिलाओं के आधार कार्ड बनवाने सहित कुपोषित बच्चों को एनआरसी भेजने के निर्देश
X

जिलाधिकारी ने दिए गर्भवती महिलाओं के आधार कार्ड बनवाने सहित कुपोषित बच्चों को एनआरसी भेजने के निर्देश (newstrack)

Bareilly News: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बुधवार को विकास भवन में पोषण समिति की बैठक की, जिसमें उन्होंने कुपोषित बच्चों को एनआरसी भेजने तथा जिन गर्भवती महिलाओं के पास आधार कार्ड नहीं हैं, उनके आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए। रविन्द्र कुमार ने सबसे पहले आधार कार्ड बनाने की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सीडीपीओ से पूछा कि उनके पास आधार कार्ड बनाने वाले केन्द्रों की सूची है या नहीं।

प्रत्येक सीडीपीओ से उनके क्षेत्र में सक्रिय आधार कार्ड केन्द्रों की जानकारी ली गई तथा शीघ्र आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए, प्रभारी डीपीओ को निर्देश दिए कि वे सभी सीडीपीओ को आदेश जारी करें कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बताएं कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं से आधार कार्ड के बारे में जानकारी लें, यदि उनके पास आधार कार्ड नहीं है तो उनका आधार कार्ड बनाया जाए। 16 निष्क्रिय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चिन्हित किया गया, जिसमें से पांच आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने त्यागपत्र दे दिया है, शेष पर कार्रवाई की जा रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए।

जिलाधिकारी ने विकास खण्ड शेरगढ़ व मझगवां में प्रदेश स्तर पर कम फीडिंग पाए जाने तथा विकास खण्ड बहेड़ी, दमखोदा व फतेहगंज पश्चिमी में पोषण ट्रैकर पर वजन/ऊंचाई आदि की फीडिंग सही न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कहा कि कुपोषित बच्चों को एनआरसी भेजा जाए। जो वजन मशीनें खराब हैं, उन्हें ठीक कराने अथवा क्रय करने के लिए विभाग को पत्र भेजा जाए। विकास खण्ड बिथरीचैनपुर, शेरगढ़, क्यारा व मुड़िया नवीबक्स (दमखोदा) के प्रधानों से वार्ता कर वजन मशीनें क्रय करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story