TRENDING TAGS :
Bareilly: एफएसटी मजिस्ट्रेट पर डीएम ने कराई एफआईआर, लापरवाही का आरोप
Bareilly News: उप दुग्धशाला विकास अधिकारी विवेक वर्मा को एक उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट के रूप में ज़िला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर नियुक्त किया गया था। इन्हें अन्य उड़नदस्ता टीम के साथ तीन बार अलग-अलग दिन प्रशिक्षण दिया गया। लेकिन...
Bareilly News: जिले में चुनाव आयोग के निर्देशों का अवहेलना करना एक अधिकारी को भारी पड़ गया। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर अफसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। आपको बता दें, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी विवेक वर्मा को एक उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट के रूप में ज़िला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर नियुक्त किया गया था। इन्हें अन्य उड़नदस्ता टीम के साथ तीन बार अलग-अलग दिन प्रशिक्षण दिया गया। लेकिन इसके बावजूद भी वह अपने कार्यो में लापरवाही बरतें। उन्होनें किसी भी निर्देश एवं प्रशिक्षण को गम्भीरता से नहीं लिया।
ये हैं आरोप
अफसर द्वारा तीन बार ट्रेनिंग देने के वाबज़ूद लापरवाह रवैया, ट्रेनिंग में रुचि न लेना, ट्रेनिंग के दौरान अपने मोबाइल में सोशल मीडिया, वॉटसएप आदि में व्यस्त रहने के कारण ये से-विजिल से संबंधित अपने कार्यों को नहीं सीख सके। जिससे सी-विजिल पर यदि कोई शिकायतकर्ता चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत करता है, तो प्रथम रेसपोंडर के रूप में एफ़एसटी मजिस्ट्रेट के रूप में न तो ये अपनी ज़िम्मेदारी के रूप में मौक़े पर जाकर शिकायत का निस्तारण कर पाते हैं और न ही c-vigil पर रिपोर्ट दर्ज कर पाते हैं। जिससे आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पाती है और एक तरफ़ जहां चुनाव आयोग की नाराज़गी की संभावना बढ़ती है, वहीं दूसरी तरफ़ चुनाव में शांति-भंग होने की संभावना बढ़ेगी और ज़िला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के बावजूद इनकी लापरवाही के कारण चुनाव प्रभावित हो जायेगा।
इस प्रकार निर्वाचन आयोग के आदेशों की अवहेलना, लापरवाही एवं शिथिलता बरतने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी, के निर्देश पर ट्रेनिंग टीम द्वारा उक्त F.S.T. मजिस्ट्रेट विवेक वर्मा के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-134 तथा आई.पी.सी.-1860 की धारा 188 के अन्तर्गत एफ.आई.आर. संख्या-0042 थाना विशारतगंज में दर्ज करायी गयी है। साथ ही अन्य सभी को भी चेताया गया है कि भविष्य में चुनाव के सम्बन्ध में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में 84 उड़नदस्ता टीम (F.S.T.) एवं 84 स्थायी निगरानी टीम (S.S.T.) को क्षेत्रवार आदर्श आचार संहिता नियमों को लागू करवाने की जिम्मेदारी है। आयोग द्वारा विकसित cVIGIL ऐप पर कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित शिकायत कर सकता है। ऐप पर प्राप्त ऐसी शिकायतों/समस्याओं का उड़नदस्ता टीम (F.S.T.) द्वारा निराकरण कराना होता है। जिसके बाद टीम के मजिस्ट्रेट द्वारा ऐप में रिपोर्ट लगाना होता है, जिससे आयोग को पता चल सके कि लोगों द्वारा चुनाव संबंधी शिकायत का सही तरीक़े से निस्तारण हो रहा है।