×

Bareilly News: डीएम का एक्शन, 6 कर्मचारियों पर एफआईआर, 87 को नोटिस

Bareilly News: मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया गया। यह प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया।

Sunny Goswami
Published on: 28 April 2024 9:33 PM IST
Bareilly News
X

DM Ravindra Kumar (Pic:Social Media)

Bareilly News: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आज लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा आंवला व फरीदपुर में लगाये गए कैम्प में 3049 कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया गया। यह प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया। पहली पाली का प्रशिक्षण सुबह 09ः30 बजे से 12ः30 बजे तक और दूसरी पाली का प्रशिक्षण दोपहर 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक राजकीय इण्टर कालेज में प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में 3049 कार्मिको ने लिया प्रशिक्षण

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि जिन कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट अथवा ईडीसी के माध्यम से वोटिंग करनी है, वे प्रशिक्षण स्थल राजकीय इंटर कालेज बरेली में सुबह 8 बजे से 9:15 के मध्य ही वोट डाल सकते हैं। उसके पश्चात प्रशिक्षण कक्ष में चले जायें, 9:30 बजे के बाद किसी कर्मी को प्रवेश नही दिया जाएगा और विलम्ब से आने के कारण उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।

6 कर्मचारियों पर एफआईआर और 87 को नोटिस

आज विलम्ब से आने वाले 66 कर्मियों को प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु बुलाया गया। मतदान प्रशिक्षण में अनुपस्थित छः कर्मियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। जिसमे कनिष्ठ सहायक मीनाक्षी सक्सेना, चकबंदी लेखपाल रेखा गोले, सफाई कर्मी नूर अवतार, चाँद बाबू, दिनेश व महेंद्र शामिल हैं।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story