Bareilly News: ईवीएम वेयर हाउस का डीएम ने किया निरीक्षण, मतगणना स्थल का लिया जायजा

Bareilly News: डीेएम ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये गये कि मतगणना हाल में जो भी कूलर लगाये जाये उनका कनेक्शन जनरेटर से न कर मेन लाइन से दिया जाये तथा विद्युत/इण्टरनेट की व्यवस्था पूर्णतया सुनिश्चित रखी जाये।

Sunny Goswami
Published on: 31 May 2024 5:15 PM GMT (Updated on: 1 Jun 2024 9:37 AM GMT)
Bareilly News
X

Bareilly News (Pic:Newstrack) 

Bareilly News: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज परसाखेड़ा स्थित उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम परिसर में लोकसभा सामन्य निर्वाचन 2024 की मतगणना स्थल एवं ई.वी.एम एवं वीवीपैड वेयर हाउस का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर उसकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण में मतगणना हेतु निर्धारित सभी हाल साफ सुथरे व व्यवस्था दुरुस्त पायी गयी। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिये गए कि मतगणना के दिन पानी के टैंकर व शौचालय की उचित व्यवस्था रखी जाये।

पुलिस अधिक्षक ग्रामीण को निर्देश दिये कि जो भी पुलिस कर्मी मतगणना के दिन ड्यूटी पर लगाये जाये उनके लिये मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता कर समस्त पुलिस कर्मियों को बढती गर्मी के दृष्टिगत ओ.आर.एस उपलब्ध कराया जाये जिससे कि उन्हे किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके साथ ही हर बैरिकेटिंग के पास एक छोटा टेण्ट लगवा दें जिससे कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी छांव में खडे़ हो सकें।

विद्युत विभाग को निर्देश दिये गये कि मतगणना हाल में जो भी कूलर लगाये जाये उनका कनेक्शन जनरेटर से न कर मेन लाइन से दिया जाये तथा विद्युत/इण्टरनेट की व्यवस्था पूर्णतया सुनिश्चित रखी जाये। हर हाल में कम से कम 5 कूलर लगाकर उसकी लोड टेस्टिंग अवश्य की जाये। मीडिया कक्ष में कम से कम 200 कुर्सियां, 2 टी.वी., वाई.फाई, टेबल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story